-रुक गए कई काम, जमीन गीली हो जाने के चलते नहीं हो सकता आवंटन

PRAYAGRAJ: बारिश के चलते शुक्रवार को संगम में माघ मेले के लिए जमीन आवंटन का काम ठप रहा। गुरुवार देर शाम से हो रही बारिश के चलते संगम पर कीचड़ ही कीचड़ नजर आ रहा था। इस वजह से मेले में शुक्रवार को जमीन आवंटन का एक भी काम नहीं हुआ। गौरतलब है कि गुरुवार को ही यहां पर जमीन आवंटन का काम शुरू हुआ था। शुक्रवार को कई अखाड़ों के साधु-संत भूमि आवंटन कराने के लिए पहुंचे लेकिन उनको मायूस होकर लौटना पड़ा। जमीन गीली होने से पीडब्ल्यूडी ने ले-आउट, कच्ची सड़क निर्माण जैसे कार्य रोक दिए हैं। वहीं विद्युत कार्य भी धीमे पड़ गए हैं।

25 दिसंबर है लास्ट डेट

मेला प्राधिकरण ने तैयारियों में जुटे सभी विभागों को 25 दिसंबर तक मेले का कार्य पूरा करने के आदेश दिए गए हैं। देर से शुरू हुए मेले में अब बारिश बड़ी बाधा बन रही है। बाढ़ के कारण इस साल वैसे भी मेले का काम काफी देरी से शुरू हुआ है। वहीं मेला प्रशासन 2018 की तरह माघमेला बसाने लक्ष्य लेकर चल रहा है। इसके लिए प्राधिकरण को शासन की ओर से कई करोड़ रुपये की धनराशि भी मिल चुकी हैं।

Posted By: Inextlive