- सचिव यूपी बोर्ड ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना

-कालेज कैम्पस से शुरू होकर सिविल लाइंस के विभिन्न एरिया से होते हुए निकली रैली

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: राजकीय ग‌र्ल्स इंटर कालेज सिविल लाइंस की ओर से गुरुवार को पर्यावरण अवेयरनेस रैली निकाली गई। इस मौके पर चीफ गेस्ट सचिव यूपी बोर्ड नीना श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली कालेज कैम्पस से शुरू होकर सिविल लाइंस के विभिन्न एरिया से होते हुए कालेज कैम्पस में वापस पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान लोगों को गंदगी से बचने और अपने आस-पास साफ-सफाई रखने की बातें भी कहीं गई। लोगों से अपील की गई कि वह दीपावली के मौके पर कम से पटाखों का इस्तेमाल करें। साथ ही अगर उन्हें दिए खरीदने भी हैं तो मिट्टी के ही दियों का इस्तेमाल करें।

झालरों की जगह जलाएं दीये

पर्यावरण जागरूकता रैली के दौरान प्रिंसिपल जीजीआईसी सिविल लाइंस डा.इंदू सिंह ने कहा कि इस बार दीपावली पर पर्यावरण संरक्षण का ध्यान सभी को देना चाहिये। उन्होंने कहा कि बिजली की झालरों के स्थान पर अधिक से अधिक संख्या में दीप जलाये। जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ ही कुम्हारों को भी रोजगार मिल सके। रैली के दौरान 1501 मिट्टी से बने दीयों का वितरण भी किया गया। इन्हें आसपास के लोगों में वितरित किया गया। रैली में उप निदेशक यूपी बोर्ड अशोक गुप्ता, डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा समेत स्कूल की सभी टीचर्स और स्टूडेंट्स मौजूद रहीं।

Posted By: Inextlive