i sting

- सरकारी आवेदनों में रेट में दोगुने का अंतर

- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के स्टिंग आपरेशन में हुआ खुलासा

vineet.tiwari@inext.co.in

PRAYAGRAJ: पैन कार्ड, राशन कार्ड, आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र जैसे सरकारी डाक्यूमेंट हर व्यक्ति के लिए बेहद जरूरी है। इनके बिना सरकारी योजनाओं का लाभ लेना लगभग नामुमकिन होता है। सरकार ने इनकी आसानी से उपलब्धता के लिए जन सुविधा केंद्रों की स्थापना की थी जो अब जनता की मजबूरी का नाजायज फायदा उठा रहे हैं। इन केंद्रों पर सुविधाओं के आवेदन के नाम पर मनमानी रेट वसूला जा रहा है। जिसका खुलासा दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के स्टिंग आपरेशन में हुआ।

निर्धारित रेट की नहीं हुई डिमांड

रिपोर्टर ने जन सुविधा केंद्रों पर सरकारी डाक्यूमेंट के आवेदन का रेट जानने के लिए स्टिंग आपरेशन का सहारा लिया। चार अलग-अलग जगहों पर पैन कार्ड और आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र के रेट जानने की कोशिश की गई। इन केंद्रों पर निर्धारित रेट से दोगुना वसूला जा रहा है। आइए जानते हैं कि कहां मांगा गया कितना रेट-

स्टिंग आपरेशन वन

स्थान- जन सुविधा केंद्र फव्वारा चौराहा ममफोर्डगंज

रिपोर्टर- यहां आयुष्मान योजना का गोल्डन कार्ड बन जाएगा?

केंद्र संचालक- नहीं, वह हॉस्पिटल में बनता है। यहा केवल पैन कार्ड बनाया जाता है।

रिपोर्टर- हां मुझे बनवाना है। कितना पैसा लगेगा?

केंद्र संचालक- दो सौ रुपये।

रिपोर्टर- यह तो ज्यादा है। इतना पैसा नहीं लगता।

केंद्र संचालक- इतना ही लगेगा। कम नहीं होगा।

रिपोर्टर- क्या कागज देने होंगे?

केंद्र संचालक- एक आधार, दो फोटो बस।

रिपोर्टर- कब तक बन जाएगा।

केंद्र संचालक- एक सप्ताह में ऑनलाइन शो होने लगेगा और एक महीने बाद बनकर मिल जाएगा।

स्टिंग आपरेशन दो

स्थान- जन सेवा केंद्र, ममफोर्डगंज माधवकुंज के सामने

रिपोर्टर- यहां पैन कार्ड बन जाएगा क्या?

केंद्र संचालक- हां, एक आधार और दो अपनी फोटो दीजिये।

रिपोर्टर- पैसा कितना लगेगा?

केंद्र संचालक- डेढ़ सौ रुपये।

रिपोर्टर- पैसा आप ज्यादा ले रहे हैं।

केंद्र संचालक- दूसरों से कम है। चाहे मार्केट में पता कर लीजिये।

रिपोर्टर- अच्छा, आय प्रमाण पत्र भी बनवाना है। उसका कितना पैसा लगेगा?

केंद्र संचालक- 70 रुपए में बन जाएगा। एक आधार कार्ड और एक फोटो दे दीजिये।

रिपोर्टर- ओके।

स्टिंग आपरेशन तीन

स्थान- जन सेवा केंद्र युनिवर्सिटी रोड

रिपोर्टर- भाईसाहब, पैन कार्ड बनवाना है? क्या यहां बन जाएगा।

केंद्र संचालक- आधार कार्ड है, उसमें जो मोबाइल नंबर दे रखा है वह मौजूद है? अगर है तो दो फोटो और आधार कार्ड दे दीजिये।

रिपोर्टर- कितना पैसा लगेगा?

केंद्र संचालक- दो सौ रुपए दे दीजिए।

रिपोर्टर- आय प्रमाण पत्र भी बनवाना है। 72 हजार रुपए की लिमिट होना चाहिए?

केंद्र संचालक- हां बन जाएगा। सौ रुपए लगेंगे।

रिपोर्टर- कब तक बनकर मिलेगा?

केंद्र संचालक- चार से पांच दिन में बन जाएगा।

स्टिंग आपरेशन चार

स्थान- जन सेवा केंद्र, कचहरी रोड आनंद हॉस्पिटल के नजदीक

रिपोर्टर- एक पैन कार्ड बनवाना है?

केंद्र संचालक- हां बन जाएगा।

रिपोर्टर- क्या कागज देना है। कितना पैसा लगेगा?

केंद्र संचालक- आधार और फोटो दे दीजिये। दो सौ रुपए लगेंगे।

रिपोर्टर- तीस रुपए में बनता है, रेट तो अधिक ले रहे हैं?

केंद्र संचालक- जहां तीस रुपए में बनता है वहां चले जाइए।

रिपोर्टर- अच्छा नाराज मत हो। एक आय प्रमाण पत्र भी बनवाना है।

केंद्र संचालक- यह तीस रुपए में बन जाएगा। चार से पांच दिन में मिलेगा।

रिपोर्टर- पैन कार्ड कब तक मिलेगा?

केंद्र संचालक- 35 से 40 दिन बाई पोस्ट घर पहुंचेगा।

आपको भी जानना है जरूरी

-सरकार ने जन सुविधा केंद्रों में पैन कार्ड के आवेदन की दर 98 और अधिकतम 107 रुपए निर्धारित की है।

-आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र के आवेदन का रेट 30 रुपए रखा गया है।

-इस दर पर भी सरकार इन केंद्रों को कमीशन देती है।

-जिले के प्रत्येक मोहल्ले, कस्बे और ग्राम पंचायत में जन सुविधा केंद्रों को खोला गया है।

एक और सच आया सामने

सरकार ने भले ही जन सेवा केंद्रों को आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड बनाने की परमिशन दे दी हो लेकिन इस पर काम नहीं हो रहा है। कई केंद्रों पर ग्राहकों को यह कार्ड बनाने से सीधे मना किया जा रहा है। उनका कहना है कि यह सुविधा हॉस्पिटल से प्राप्त कीजिये। इसी तरह वोटर कार्ड प्रिंटिंग का काम भी गिनती के केंद्रों पर चल रहा है। सभी के पास कार्ड बनाने का प्रिंटर और मटेरियल मौजूद नहीं है। जिससे पब्लिक को परेशानी हो रही है।

जो जन सुविधा केंद्र संचालक ऐसा कर रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे केंद्रों की लोकेशन ट्रेस की जाएगी। जो सरकारी दर निर्धारित है उसी के आधार पर काम करना होगा।

अशोक कुमार कनौजिया,

एडीएम सिटी

Posted By: Inextlive