-एक घंटे तक महिला और बेटी को फोन पर ही आश्वासन देती रही थी पुलिस

-दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट के रियलिटी चेक में खुली थी पुलिस की लापरवाही की पोल

PRAYAGRAJ: महिलाओं की सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरतने वाले डायल 100 के कर्मचारियों को एसपी ट्रैफिक ने 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। गौरतलब है कि गुरुवार को दैनिक जागरण-आई नेक्ट ने रियलिटी चेक किया था। इसमें एक महिला और उसकी बेटी ने सुनसान सड़क पर स्कूटी खराब होने के बाद पुलिस को कॉल किया था। लेकिन एक घंटे तक फोन पर सिर्फ आश्वासन ही दिया गया और पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।

लिया गया संज्ञान

इस खबर पर संज्ञान लेते हुए एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह ने डायल 100 प्रभारी को 24 घंटे के अंदर लिखित रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। मामले की जांच कर आख्या प्रस्तुत की जाएगी, जिससे गैर जिम्मेदार पुलिसकर्मियों का चेहरा उजागर हो। इसके बाद बाद एसपी ट्रैफिक जिम्मेदारों के प्रति कार्रवाई करेंगे।

दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट की खबर पर संज्ञान लिया गया है। मामले में डायल 100 प्रभारी को जांच कर लिखित रिपोर्ट देने को कहा गया है। 24 घंटे के अंदर लिखित रिपोर्ट आने बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही किया जाएगा।

-कुलदीप सिंह, एसपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive