-माघ मेला के तैयारियों को लेकर कमिश्नर ने की समीक्षा

PRAYAGRAJ: माघ मेला की तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में कमिश्नर डॉ। आशीष गोयल की गुरुवार को हुई मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक में अधूरी जानकारी के साथ पहुंचना अधिकारियों को महंगा पड़ा। बिजली विभाग के अधिकारियों के जवाब सुनकर कमिश्नर को लगा कि उनके पास माकूल डेटा उपलब्ध नही है। ऐसे में उन्होंने संबंधित अधिकारियों की क्लास लगा दी। साथ ही बैठक में उपस्थित अन्य विभागों के अधिकारियों को एक नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कुंभ मेला का सफल आयोजन किया गया है उसी तरह माघ का आयोजन कर देश और दुनिया को संदेश देना है।

गंगा-यमुना में न जाए नाले का पानी

कमिश्नर ने बैठक में कहा कि बंधवा के श्रीबड़े हनुमान मंदिर के नजदीक से जाने वाले नाले को सीधे यमुना में गिरने से रोका जाना चाहिए। इसे पंप के जरिए डायवर्ट कर सीवेज सिस्टम के पाइप से जोड़ा जाना चाहिए। जिससे गंगा और यमुना को गंदा होने से रोका जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि माघ मेला की तैयारियों में सामान ढुलाई को लेकर बिना देरी किए सबसे पहले दो पांटून पुलों का निर्माण करा लिया जाए। जिससे निर्माण कार्य में लगने वाली सामग्री आसानी से मेला एरिया में पहुंचाई जा सके। बैठक में मौजूद अन्य अधिकारियों को उन्होंने निश्चित समय में तैयारियों को पूरा करने के आदेश दिए। कहा कि लेटलतीफी बर्दाश्त नही की जाएगी। इस मौके पर डीएम भानुचंद्र गोस्वामी सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive