घरों व दुकानों में चोरी करने वाले गैंग के आधा दर्जन गुर्गों को मऊआइमा पुलिस ने दबोच लिया है। पकड़े गए गुर्गों के पास चोरी करने की कोई खास मजबूरी नहीं थी। सभी इस काम को सिर्फ अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए किया करते थे। गैंग का मूवमेंट सोरांव बहरिया और मऊआइमा इलाका ही था। इन क्षेत्रों में वह चोरी की दर्जन भर घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने चोरी के कई कीमती सामान इनके पास से बरामद किए है। घटना को अंजाम देने के लिए वह टवेरा का यूज किया करते थे।


प्रयागराज (ब्यूरो)। पुलिस लाइंस सभागार में एसपी गंगापार नरेंद्र कुमार सिंह ने इस गिरफ्तारी का खुलासा किया। बताया कि पकड़े गए गैंग के गुर्गों में सुधीर उर्फ नन्हे पटेल, रोहित सिंह उर्फ ज्वाला सिंह व छोटू उर्फ नाटे पटेल एवं सरोज कुमार निवासीगण मानी दोस्तपुर मऊआइमा और राजेश कुमार निवासी गुलकइयापुर पक्का तालाब मऊआइमा एवं राहुल उर्फ खिलाड़ी पटेल निवासी बुर्रा सुल्तानपुर थाना रानीगंज प्रतापगढ़ शामिल हैं।चोरी में इस्तेमाल टवेरा बरामद
इनके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर एक कारतूस, आठ मानीटर, तीन लैपटॉप, दो मोबाइल, एक प्रिंटर, एक सीपीयू, एक बड़ी बैट्री, एक इनवर्टर, एक सीसीटीवी कैमरा, एक फ्लड लाइट, एक स्टेबिलाइजर, सात बोरा व एक थैले में कपड़ा जींस एवं टी-शर्ट के साथ शटर तोडऩे के लिए विशेष सब्बल, चिंच, चोरी में प्रयोग की जाने वाली टवेरा गाड़ी बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह चोरी सिर्फ अपना शौक पूरा करने के लिए किया करते थे। दिन भर छोटे-मोटे काम किया करते थे। इस बीच मौका मिलने पर घूमकर टारगेट फिक्स करते थे। फिक्स किए गए टारगेट पर एक दो दिन तक लोकेशन ट्रेस करने के बाद वारदात को अंजाम दिया करते थे।prayagraj@inext.co.in

Posted By: Prayagraj Desk