नवम्बर में स्वेटर बांटने का बेसिक शिक्षा विभाग ने रखा था टारगेट

करछना में परिषदीय स्कूलों के बच्चों को बांटे गए स्वेटर

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: परिषदीय स्कूलों में बच्चों को स्कूल यूनिफार्म के नि:शुल्क स्वेटर वितरण में हमेशा से ही देरी होती है। कई बार जनवरी माह तक स्वेटर वितरण का कार्य पूरा हो पाता था। ऐसे में लगभग आधा ठंड बीतने के बाद ही बच्चों को स्वेटर वितरण की प्रक्रिया पूरी होने के कारण बेसिक शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठते थे। इसे देखते हुए इस बार ठंड शुरू होने के पहले ही स्वेटर वितरण किए जाने का टारगेट सभी जिलों को दिया गया था। टारगेट को पूरा करते हुए बेसिक शिक्षा परिषद के स्टूडेंट्स को बुधवार से स्वेटर वितरण का कार्य शुरू हो गया।

दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण शिविर से हुई शुरुआत

सर्व शिक्षा अभियान की इंटीग्रेटेड एजूकेशन स्कीम के अन्तर्गत दिव्यांग बच्चों को लिए उपकरण मापन शिविर आर्गनाइज हुआ था। जिसमें 223 बच्चों का परीक्षण करने के बाद 171 बच्चों को 304 उपकरण के लिए आइडेंटीफाई किया गया था। उपकरण वितरण के लिए बुधवार को शिविर आर्गनाइज हुआ। जहां उपकरणों के साथ ही बच्चों को स्वेटर का वितरण भी किया गया। इस दौरान बीएसए संजय कुमार कुशवाहा द्वारा वेलकम तथा खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा आभार भाषण दिया गया। इसके पहले चीफ गेस्ट ने दीप प्रज्जवलित करके प्रोग्राम की शुरुआत की। इस मौके पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय बसही की तरफ से बच्चों ने स्वागत गीत, सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मीरापुर की दृष्टि दिव्यांग छात्रा खुशी सेठ ने गणपति वंदना प्रस्तुत की। इस मौके पर सीडीओ ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन शिव बहादुर सिंह ने किया।

Posted By: Inextlive