ALLAHABAD: तरणताल में चल रही 22वीं अंतरजनपदीय पुलिस तैराकी प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया। इस दौरान चार सौ मीटर मिडले रिले में इलाहाबाद की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए जीत हासिल की। सेकंड प्लेस पर फतेहपुर की टीम रही। 100 मीटर फ्री स्टाइल में इलाहाबाद के इरफान अहमद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान फतेहपुर के मुकेश कुमार को मिला। 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में प्रतापगढ़ के एसआई राजेश मिश्रा प्रथम, हमीरपुर के एसआई नरोत्तम सिंह द्वितीय, 400 मीटर फ्री स्टाइल रिले में इलाहाबाद प्रथम और फतेहपुर द्वितीय तथा वाटर पोलो में इलाहाबाद प्रथम व फतेहपुर द्वितीय रहा है। इस मौके पर आरआई राकेश प्रताप सिंह द्वारा विजेता खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया गया।

पीएमएस समर वेकेशन टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता

पीएसी ब्लास्टर ने एमआर शेरवानी अकादमी को 29 रन हराकर पुलिस मार्डन स्कूल (पीएमएस) समर वेकेशन टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता जीत ली है। विवेक को मैन ऑफ द मैच एवं आस्तिक दुबे को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

विवेक ने खेली शानदार पारी

चतुर्थ वाहिनी पीएसी धूमनगंज मैदान पर सोमवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में पीएसी ब्लास्टर ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन (विवेक 74, आस्तिक दुबे 40, आदित्य सिंह 3/26) बनाए। जवाब में एमआर शेरवानी अकादमी 18.3 ओवर में 157 रन (विपिन भारतीय 37, विकास यादव 33, रॉकी राज 29, निर्भय सिंह 3/20, विवेक तिवारी 3/36, आस्तिक दुबे 2/22) पर सिमट गई। चीफ गेस्ट चतुर्थ वाहिनी के सेनानायक गिरिजेश कुमार ने पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर पीएमएस अकादमी के कोच हरिश्चंद्र पांडेय, एचसी शुक्ल, आरके पांडेय, रोहित पांडेय, विजय यादव, अभिषेक तिवारी, हिमांशु कुमार आदि मौजूद रहे।

लूकरगंज अकादमी की लगातार दूसरी जीत

लूकरगंज अकादमी ने वाईएमसीए ए को दस विकेट से हराकर ब्लू बेल ट्रॉफी अंडर-15 क्रिकेट प्रतियोगिता में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। एक अन्य मुकाबले में वाईएमसीए बी ने ब्लू बेल स्कूल को आठ विकेट से हराया।

वाईएमसीए ए ने सोमवार को अपने मैदान पर टॉस जीतकर 25 ओवर में 8 विकेट पर 103 रन बनाए। जवाब में लूकरगंज अकादमी ने 20.3 ओवर में बिना विकेट खोए 106 रन (यश 48 नाबाद, सत्यम 29 नाबाद) बना लिए। यश मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरे मैच में ब्लू बेल स्कूल के 25 ओवर में 6 विकेट पर 112 रन (शाश्वत 40, नितीश वर्मा 4/20) को वाईएमसीए बी ने 18 ओवर में 2 विकेट पर 115 रन (सौरभ 43) बनाकर पार किया।

किशोरी लाल अकादमी को पूरे अंक

किशोरी लाल क्रिकेट अकादमी ने सीएवी क्रिकेट अकादमी को उसी के मैदान पर 8 विकेट से हराकर तपस्थली ट्रॉफी अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक जुटाए। सोमवार को खेले गए मैच में टॉस जीतकर सीएवी अकादमी ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 118 रन (वरुण शर्मा 32, धीरज यादव 13, आकाश गुप्ता व वंश जायसवाल दो-दो विकेट) बनाये। जवाब में किशोरी लाल अकादमी ने 17.2 ओवर में 2 विकेट पर 119 रन (शिवम त्रिपाठी 37 नाबाद, अभिषेक चौबे 29, शशांक 1/20) बना लिए।

अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता आठ से

आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में प्रथम हॉट वेदर अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता 8 जून से दिल्ली पब्लिक स्कूल मैदान पर खेली जाएगी। इच्छुक टीमें यशवर्धन व शिवराम पटेल से संपर्क कर सकती हैं।

Posted By: Inextlive