-पकड़े गए सरगना समेत नौ लोगों के कब्जे से दस लाख रुपए बरामद

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद जंक्शन के करीब पोलो मैक्स के पास कैश वैन से एक करोड़ 54 लाख रुपए चुराने वाले गैंग को क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया है। पुलिस ने इसके पास से 10 लाख रुपए की रकम भी बरामद करने का दावा किया है। गैंग के करीब आधा दर्जन सदस्य शेष रुपयों के साथ अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम पकड़े गए शातिरों के अन्य सदस्यों की तलाश में हैं। घटना को अंजाम देने के बाद शातिर अपना बदल दिए थे। पकड़े गए गैंग में एक महिला भी शामिल है। गैंग ने तीन अक्टूबर को प्रयागराज में कदम रखते ही वारदात को अंजाम दिया था।

तीन अक्टूबर को हुई थी घटना

एसआईएस प्रोसीजर कंपनी एसबीआई के एटीएम में कैश लोड करने के लिए निकली थी। कस्टोडियन वैन ने पुलिस लाइंस स्थित एसबीआई मुख्य ब्रांच से कैश उठाया था। इसके बाद वे कुछ एटीएम में कैश लोड करने के बाद कस्टोडियन सिविल लाइंस इलाहाबाद जंक्शन जा पहुंचे। यहां पोलो मैक्स के पास स्थित एटीएम में कस्टोडियन को कैश लोड करना था। गैंग के सरगना मुकेश कुमार निवासी मनिकन्दम त्रिचिरापल्ली की नजर कैश वैन पर पड़ गई। यहीं से उसने अन्य सदस्यों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने का प्लान बना डाला।

यह है घटना की पुलिसिया कहानी

क्राइम ब्रांच प्रभारी बृजेश सिंह ने घटना के बारे में विस्तार से बताया।

-पकड़े गए प्रेम कोइरी, आदित्य कोइरी, जैक मुदलियार, गोकुल कुमर बी, साहुल हमीद व सुब्रमण्यम निवासीगण निवासी भुलई पट्टी थाना मनिकन्दम त्रिचिरापल्ली कैश वैन के चालक को बात में उलझा दिए।

-वैन में तैनात अन्य कर्मचारी एटीएम की तरफ चले गए।

-इस बीच सरगना मुकेश कुमार वैन से एक करोड़ 54 लाख रुपयों से भरा संदूक लेकर भाग निकला।

-इनके साथ हुगली वेस्ट बंगाल की मीना सेल्वी भी शामिल थी।

-जंक्शन गेट पर सभी एक हुए और सारा पैसा लेकर विक्रम पकड़ कर पुलिस लाइंस वीआईपीगेट पहुंचे।

-यहां से विक्रम बदले और तेलियरगंज जा पहुंचे।

-यहां से एक बैग खरीदा और विक्रम से सीधे फाफामऊ पहुंच गए।

-इस बीच रास्ते में उन्होंने संदूक से सारा पैसा बैग में भर लिया।

-फाफामऊ से मैजिक पकड़ कर सभी हाईवे पहुंच गए।

-हाईवे से गाड़ी पकड़े और सभी वाराणसी जा पहुंचे।

-वाराणसी के बाद इनकी लोकेशन अन्य प्रदेशों में जगह जगह मिलती रही।

-गैंग का सरगना पकड़े गए अपने साथियों के साथ नैनी छिवकी रेलवे स्टेशन पर कहीं भागने की ताक में था।

-इसी बीच इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इनके कब्जे से वैन से चुराए गए दस लाख रुपये बरामद किए गए हैं।

Posted By: Inextlive