कार की विंड स्क्रीन और बाइक की मीटर पर लगेगा रजिस्ट्रेशन साइन। आरटीओ नए वाहनों में हर हाल में ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। इसके लिए छह टीमें गठित की गयी हैं। डीलर खुद हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट इंस्टॉल कराएगा। ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


प्रयागराज (विनय कुमार सिंह)। बाइक हो या कार या फिर ट्रक। हर वाहन पर अब पहचान का तीसरा निशान भी होगा। चार पहिया वाहनों पर इसे विंड स्क्रीन पर पेस्ट किया जायेगा। बाइकों पर इसे मीटर पर प्लेस किया जायेगा। इसमें वाहन की हर डिटेल फीड होगी। इसके साथ आगे और पीछे का नंबर प्लेट बनवाना और इंस्टॉल कराना अब वाहन एजेंसियों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। लोकल लेवल पर इसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी आरटीओ को दी गयी है। संभागीय परिवहन अधिकारी ने यह जिम्मेदारी छह टीमें बनाकर बांट दी है। ये टीमें वाहनों की एजेंसियों पर नजर रखेंगी।नहीं चलेगी डिजाइनर नंबर प्लेट
नए वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगावाना अनिवार्य किया जा चुका है। इसे लेकर अभी एजेंसियां सीरियस नहीं हैं। इस बीच 19 अक्टूबर को जारी शासनादेश के जरिए तीसरी नंबर प्लेट को भी लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। यह एक स्पेशल साइन के रूप में होगा। इसे स्कैन करते ही वाहन की पूरी डिटेल सामने आ जायेगी। स्टाइलिश नंबर प्लेट हटी नहीं और नयी नंबर प्लेट लगाने का आदेश आ गया तो परिवहन विभाग भी सक्रिय हो गया है। एआरटीओ प्रवर्तन राजकुमार ने शहर के सभी डीलर्स को नोटिस भेजकर चेतावनी दी है कि सभी डीलर अपने यहां नंबर प्लेट इंस्टॉल करके ही वाहन स्वामी को आरसी की कॉपी सौपें।तीसरे नंबर प्लेट की खासियतें- तीसरा नंबर प्लेट का लुक स्टीकर जैसा होगा। इसमें छेड़छाड़ नहीं की जा सकती- इसमें एक चिप भी होगी। इसमें वाहन का इंजन-चेचिस नंबर के साथ पूरी डिटेल होगी- स्कैन करने पर गाड़ी के रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन करने वाली अथॉरिटी, लेजर ब्रांडेड परमानेंट नंबर, इंजन और चेसिस नंबर तक की डिटेल सामने आ जायेगी- तीसरे नंबर प्लेट स्टीकर को विंडस्क्रीन पर डीलर खुद अपने हाथों से लगाएगा।- कैसे मिलेगा पुराने वाहनों को थर्ड नंबर- पोर्टल पर ऑन-लाइन आवेदन करना होगा- पोर्टल के जरिये ही रसीद का प्रिंट लेने की सुविधा- ऑनलाइन फीस जमा करने पर वाहन स्वामी के मोबाइल पर आएगा मैसेज- मैसेज के माध्यम से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की डेट दी जाएगी- नंबर प्लेट लगाने के साथ ही डीलर इसे पोर्टल पर अपडेट भी करेगा- नंबर प्लेट इंस्टॉल होने के बाद वाहन स्वामी को देनी होगी प्रिंट आउट की कॉपी- आवेदन से लेकर नंबर प्लेट इंस्टॉल तक की जानकारी वाहन स्वामी को ऑनलाइन पोर्टल के मध्यम से दी जाएगी- कोई भी डीलर मैनुअल प्रार्थना-पत्र पर कार्यवाही नहीं करेगा


'वाहनों में अब तीसरा नंबर प्लेट लगाया जायेगा। यह स्टीकर जैसा लुक देगा। पुराने पर वाहनों पर भी यह नंबर प्लेट लगाई जा सकेगी। डीलर को अपने यहां ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट इंस्टॉल कराना होगा। इससे गाड़ी की ट्रैकिंग आसान हो जायेगी।'- राजकुमार कुमार सिंह, एआरटीओ प्रवर्तनprayagraj@inext.co.in

Posted By: Inextlive