-- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में इकोनामिक्स डिपार्टमेंट का प्रकरण

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के इकोनामिक्स डिपार्टमेंट में एक शिक्षिका के गंभीर आरोपों से सनसनी मच गई है। शिक्षिका ने अपने ही विभाग के लोगों पर बदसलूकी करने एवं प्रताड़ना का आरोप लगाया है। जिसके बाद डिपार्टमेंट के हेड प्रोफेसर एमएम कृष्ण को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है। हालांकि, उनका इस्तीफा अभी वाइस चांसलर ने मंजूर नहीं किया है। बताया जा रहा है कि विभाग की गतिविधियों से वीसी खासे नाराज हैं। पूरे मामले की जांच प्रो। संगीता श्रीवास्तव की जीएस कैस कमेटी कर रही है।

कमेटी कर रही है जांच

प्रकरण की शुरुआत कुछ माह पहले हुई थी। उस समय किसी ने आरोप लगाने वाली शिक्षिका की ईमेल आईडी पर आपत्तिजनक मैसेज भेजे थे। यह मामला थाने तक पहुंचा, जिसके बाद भी शिक्षिका को परेशान किए जाने का सिलसिला नहीं रुका। शिक्षिका ने पड़ताल की तो पता चला कि इसमें विभाग के ही लोगों की भूमिका है। इसमें एक पूर्व हेड का नाम जोर शोर से लिया जा रहा है। इस बावत प्रो। एमएम कृष्ण से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जांच कमेटी की रिपोर्ट कुछ दिनों में आने वाली है। जिससे शिक्षिका के आरोपों का सच सबके सामने होगा। प्रो। कृष्ण ने बताया कि उन्होंने इस्तीफा कई दिन पहले दिया था। लेकिन अभी वीसी ने इसे एक्सेप्ट नहीं किया है।

Posted By: Inextlive