--Allahabad University के chemistry department में होगा दो दिवसीय व्याख्यान

-पद्मश्री जेपी मित्तल से मिलेगा रू-ब-रू होने का मौका

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के केमेस्ट्री डिपार्टमेंट में केमेस्ट्री ऐट द इन्टरफेस आफ इनोवेटिव रिसर्चेज इन साइंस एंड टेक्नोलाजी सब्जेक्ट पर दो दिवसीय नेशनल सिम्पोजियम का आयोजन किया जाएगा। इसका एनागरेशन पद्मश्री प्रो। जयपाल मित्तल करेंगे। अध्यक्षता इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो। एके सिंह करेंगे। इस दौरान एयू इन्नोवेशन एक्सपो क् प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। जिसका पर्पज यूनिवर्सिटी और उद्योग जगत की सहभागिता सुनिश्चित करने की दिशा में सार्थक कदम बढ़ाना होगा। इस दौरान देशभर के वैज्ञानिकों का जमावड़ा होगा।

हर क्षेत्र की समस्या का देंगे समाधान

केमेस्ट्री डिपार्टमेंट के एचओडी प्रो। एके सिंह ने बताया कि सिम्पोजियम हमारे युवा साइंटिस्ट के लिए रसायन विज्ञान की विविध क्रियाओं में रिसर्च एक्सपर्ट्स के बीच वैचारिक विमर्श का सफल माध्यम साबित होगी। जिसमें प्रस्तुत व्याख्यान एवं शोध कार्य निष्कर्ष ग्लोबल व‌र्ल्ड के लिए सेतू का काम करेंगे और स्वास्थ्य, प्रदूषण, कृषि, आर्थिक वृद्धि एवं राष्ट्रीय सुरक्षा के विभिन्न पक्षों के निवारण में अहम भूमिका अदा करेंगे। ख्8 फरवरी को प्रो। एनआर धर मोमोरियल लेक्चर का आयोजन होगा। इससे पहले ख्म् फरवरी को प्रकाश एवं विकिरण विज्ञान केन्द्र का भी शुभारंभ भव्य तरीके से किया जाएगा।

Posted By: Inextlive