-इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और उससे जुड़े बड़े कॉलेजेस में मौजूद हैं बीएससी के सब्जेक्ट ग्रुप

-मेरिट के क्रम में होता है प्रवेश, जिनकी मेरिट होगी हाई, उन्हें दिया जाता है पहले प्रवेश

-लोअर मेरिट वालों के पास नहीं बचता चुनिंदा सब्जेक्ट को चुनने का ऑप्शन

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और उससे जुड़े संघटक महाविद्यालयों में एकेडमिक सेशन 2018-19 में प्रवेश के लिए प्रवेश प्रक्रिया संचालित की जा रही है। इसी क्रम में इविवि द्वारा अंडर ग्रेजुएट की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाना है। ऐसे में विद्यार्थियों के लिए यह जानना जरूरी है कि आखिर यूनिवर्सिटी और कॉलेजेज के बीएससी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए उनके पास क्या ऑप्शन है?

जान लें कहां है कौन सा विकल्प

यूनिवर्सिटी और उससे जुड़े कॉलेजेज में कुछ ही जगहों पर प्रवेश के लिए बीएससी के चुनिंदा कॉम्बिनेशन मौजूद हैं। ऐसे में जरूरी है कि छात्र-छात्राएं अभी से यह जान लें कि किस जगह पर कौन से सब्जेक्ट का कॉम्बिनेशन उनके लिए अवलेबल है? गौरतलब है कि विवि और कॉलेजेस में मुख्य तौर पर बीएससी बायो और बीएससी मैथ्स की पढ़ाई करवाई जाती है। इसमें प्रथम वर्ष में तीन विषयों का अलग अलग ग्रुप है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के अलावा सीएमपी डिग्री कॉलेज, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज एवं इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में सब्जेक्ट के अगल अलग ग्रुप में प्रवेश लिए जाते हैं।

बीएससी मैथ के काम्बिनेशन

एयू, सीएमपी, एसपीएम, एडीसी

-मैथ्स, फिजिक्स, केमेस्ट्री

एयू एंड एडीसी

-मैथ्स, फिजिक्स, कम्प्यूटर साइंस

-मैथ्स, फिजिक्स, स्टैटिस्टिक्स

-मैथ्स, फिजिक्स, डिफेंस एंड स्ट्रेटिजिक स्टडीज

एसपीएम एंड एडीसी

-मैथ्स, फिजिक्स, कम्प्यूटर एप्लीकेशन

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी

-मैथ्स, फिजिक्स, कम्प्यूटर मेंटेनेंस

-मैथ्स, फिजिक्स, जुलॉजी

-मैथ्स, फिजिक्स, ज्योग्राफी

-मैथ्स, फिजिक्स, फोटोग्राफी

-मैथ्स, कम्प्यूटर साइंस, साइकोलॉजी

बीएससी बायो

एयू, सीएमपी, एसपीएम

-जुलोजी, बॉटनी, केमेस्ट्री

-जुलोजी, केमेस्ट्री, बायोकेमेस्ट्री

-जुलोजी, बॉटनी, एथ्रोपोलॉजी

-जुलोजी, बॉटनी, फोटोग्राफी

-बॉटनी, केमेस्ट्री, बायोकेमेस्ट्री

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी

-जुलोजी, बॉटनी, डिफेंस एंड स्ट्रेटिजिक स्टडीज

-------------

कैम्पस अपडेट

इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा रविवार को बीएड व एमएड की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया।

-यह प्रवेश परीक्षा केवल ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई।

-दो पालियों में हुई प्रवेश परीक्षा में सुबह की पाली में बीएड प्रवेश परीक्षा 11 बजे से अपराह्न एक बजे हुई।

-शाम की पाली में एमएड की प्रवेश परीक्षा अपराह्न तीन से पांच के बीच ऑनलाइन आयोजित की गई।

-बीएड में परीक्षार्थियों की उपस्थिति 90 फीसद रही।

-बीएड में कुल 2339 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।

-इनमें से केवल 2115 परीक्षार्थियों ने ही प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग किया।

-एमएड प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 613 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था।

-इसमें से 523 विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी।

-इस प्रकार एमएड में कुल उपस्थिति 86.5 फीसद रही।

-बीएड प्रवेश परीक्षा के टॉप 50 छात्र-छात्राओं का केपी ट्रेनिंग कॉलेज में प्रवेश होगा।

-इसके बाद एसएस खन्ना महिला महाविद्यालय में छात्राओं को प्रवेश दिया जाता है।

-एमएड केवल इलाहाबाद विश्वविद्यालय में ही संचालित है।

Posted By: Inextlive