इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में नामांकन के दौरान दिखाया दमखम, प्रचार सामग्री से पट गई सड़कें

चुनावी रणोत्सव में कूदे प्रत्याशी और उनके समर्थक

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के लिए युवा प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लग चुकी है। चुनावी रणोत्सव में छात्रों के भावी नुमाइंदे पूरी तरह से मैदान में उतर चुके हैं। इसकी शुरुआत फ्राइडे को नामांकन के साथ हुई। इस दौरान नामांकन करने पहुंचे छात्रनेताओं के साथ छात्रों का भारी हुजूम देखने को मिला। इसमें लड़कियां भी अच्छी तादाद में शामिल हुई। जिनके साथ लड़कियों का हुजूम चला। उनका उत्साह देखते ही बना। हाथों में पोस्टर, बैनर और पम्फलेट लिए नेता अपने पूरे दलबल के साथ नामांकन के लिए पहुंचे। उन्हें कंट्रोल में करने के लिए यूनिवर्सिटी रोड और कैम्पस को पुलिस बल के जवानों ने चारों ओर से घेरे रखा।

चुनावी महोत्सव का चढ़ा रंग

सुबह के 09 बजे जैसे ही डॉ। अविनाश श्रीवास्तव की आवाज माइक पर गूंजी। प्रत्याशी और उनके समर्थकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर बैंक रोड, बालसन चौराहा, एएन झा हॉस्टल चौराहा और लक्ष्मी टकीज चौराहे से चौतरफा ट्रैफिक को भी रोक दिया गया। दोपहर तक प्रत्याशी और उनके समर्थक पूरी तरह से रौ में दिखे। सड़कें पूरी तरह से प्रचार सामग्रियों से पटी पड़ी नजर आई। जानकारों का कहना था कि दक्षता भाषण से पहले छात्रनेता और उनके समर्थक अभी पूरा जोर लगाएंगे। कहा कि अभी तो इसे अंगड़ाई ही समझिए। असली नजारा तो दक्षता भाषण और मतदान के दिन देखने को मिलेगा।

अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री पर मुकाबला

इस पूरे चुनावी कार्य का जायजा लेने जिला और पुलिस प्रशासन के अफसर भी पहुंचे। यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर प्रो। आरएस दूबे, चुनाव अधिकारी प्रो। आरके सिंह, सुरक्षा अधिकारी एपी सिंह, पूर्व डीएसडब्ल्यू प्रो। एआर सिद्दकी, प्रो। आईआर सिद्दकी, डॉ। केएन उत्तम, प्रो। एसएम प्रसाद, डॉ। पीएस पुंडीर, डॉ। हरबंस, डॉ। राहुल पटेल, डॉ। आरके आनंद, प्रो। आरके सिंह, प्रो। ऋषिकांत पांडेय समेत कई वरिष्ठ शिक्षकों की पूरी टीम पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई। फ्राइडे को हुए नामांकन में प्रमुख पदों पर कांटे की टक्कर नजर आ रही है।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का हाल

इतने नॉमिनेशंस

अध्यक्ष- 07

उपाध्यक्ष-11

महामंत्री- 08

संयुक्त सचिव-09

सांस्कृतिक सचिव-05

इन्होंने किया नॉमिनेशन

अध्यक्ष

अवनीश कुमार यादव, मृत्युंजय राव, प्रियंका सिंह, शक्ति रजवार, सुजीत कुमार यादव, सूरज कुमार दूबे, विकास कुमार भारतीय

उपाध्यक्ष

आभा यादव, चन्द्रशेखर, दीपक मिश्रा, प्रशांत शुक्ला, सौरभ सिंह, शिवम कुमार तिवारी, सुमन देवी, सुनील कुमार यादव, सूरज तिवारी, विजय सिंह, विकास यादव

महामंत्री

अमृतेश यादव, अंजनी कुमार मिश्रा, अर्पित सिंह, मनीष कुमार, निर्भय कुमार द्विवेदी, रोहित कुमार यादव, सचिन सिंह, विकास यादव

संयुक्त सचिव

आदर्श शुक्ला, भारत सिंह, चन्दन कुमार, कमल कुमार, प्रबल मौर्या, प्रदीप कुमार मौर्या, प्रत्यूष तिवारी, रणविजय कुमार गोंड, विजय प्रताप

सांस्कृतिक सचिव

अभिषेक कुमार अवस्थी, अवधेश कुमार पटेल, हरिकेश कुमार, कुमार अब्बास रिजवी, सुमंत चौहान

स्नातक प्रतिनिधि

कला

आदर्श यादव, अंकित विश्वकर्मा, आशुतोष सिंह, दिग्विजय सिंह, कृष्ण कुमार, मुकेश कुमार, संतोष कुमार पाल

विज्ञान

अंकुर पटेल, धनंजय तिवारी, सुधांशु

वाणिज्य

साहिल राव, शिवा नंद यादव

विधि

आशुतोष पांडेय, गोपाल नाथ कर्ण

परास्नातक शोध प्रतिनिधि

कला

अभिलाष कुमार, भानु प्रताप सिंह, शिवम शुक्ला, सुशील गौतम

विज्ञान

प्रवीण कुमार शुक्ला, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, सुधांशु शर्मा

वाणिज्य

अभिका जायसवाल, मोहम्मद राशिद, सुशील कुमार पटेल

विधि

अवधेश कुमार सिंह, संदीप मिश्रा, विजय कुमार कोल

Posted By: Inextlive