17 प्रत्याशियों ने किया था नामांकन

15 प्रत्याशियों ने लिया नामांकन वापस

2 प्रत्याशियों के भरोसे टिका छात्र परिषद

70 पद है क्लास रीप्रजेंटेटिव के

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पहली बार आयोजित हो रहे छात्र परिषद चुनाव 2019 का पहला चरण गुरुवार को फ्लाप शो साबित हो गया। गुरुवार को नाम वापसी में बड़ी संख्या में प्रत्याशियों के शामिल होने के बाद छात्र परिषद चुनाव पर लगभग ब्रेक लग गया है। नाम वापसी के दौरान सुबह से ही स्टूडेंट्स और यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन के बीच प्रत्याशियों की संख्या को लेकर अटकलें जारी थी। शाम को यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से चुनाव अधिकारी प्रो। आरके सिंह ने फाइनल प्रत्याशियों की सूची जारी की। जिसमें महज दो नाम ही शामिल रहे। यानी 17 नामांकन में से 15 प्रत्याशियों ने अपना वापस ले लिया।

70 के सापेक्ष बचे दो प्रत्याशी

लंबे समय से हो रहा था छात्रसंघ और छात्र परिषद को लेकर संघर्ष

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ओर से इस बार छात्रसंघ चुनाव के स्थान पर लिंगदोह कमेटी की सिफारिस के आधार पर छात्र परिषद चुनाव की प्रक्रिया अपनाई गयी। जिसके बाद से छात्रों की तरफ से छात्र परिषद का विरोध शुरू हो गया। उसके बाद भी यूनिवर्सिटी प्रशासन छात्र परिषद चुनाव कराने पर आमादा था, लेकिन नामांकन के समय ही छात्र परिषद के फ्लॉप शो की कहानी दिखने लगी थी। जब 70 पदों के सापेक्ष सिर्फ 17 प्रत्याशियों ने ही नामांकन किया था। गुरुवार को नामांकन वापस लेने के बाद छात्र परिषद चुनाव के मैदान में 70 पदों के सापेक्ष सिर्फ दो प्रत्याशी ही बचे, जबकि क्लास रीप्रजेंटेटिव के अलावा पांच प्रमुख पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, उप मंत्री और सांस्कृतिक सचिव के पदों पर भी इन्ही क्लास रीप्रजेंटेटिव के बीच से चुनाव होना है।

Posted By: Inextlive