इविवि छात्रसंघ चुनाव में 60 में 55 उम्मीदवार ही बचे

अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर दो-दो नाम वापस, महामंत्री पर एक ने किया किनारा

allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में अब 60 में से 55 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं। इविवि चुनाव में पांच उम्मीदवारों ने बिना लड़े ही मैदान छोड़ दिया है। इनमें नाम वापस लेने वालों में दो-दो अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद तथा एक उम्मीदवार ने महामंत्री पद के लिए पर्चा भरा था। गुरुवार को आपत्तियां लेने का दिन था। लेकिन प्रमुख पदों पर एक भी आपत्ति नहीं आई।

जारी की गई टेंटेटिव लिस्ट

इविवि में नाम वापसी के बाद टेंटेटिव लिस्ट जारी की गई। फ्राईडे को भी टेंटेटिव लिस्ट पर आपत्तियां दर्ज होंगी। बता दें कि वेडनसडे को हुई नामांकन प्रक्रिया में विभिन्न पदों पर कुल 60 उम्मीदवारों ने नामांकन किए थे। चुनाव अधिकारी प्रो। आरके उपाध्याय ने बताया कि अध्यक्ष पद पर अंकित यादव व सत्यम पांडेय ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। वहीं उपाध्यक्ष पद पर सौरभ विश्वकर्मा व श्रीकांत पांडेय ने भी नामांकन वापस ले लिया है। जबकि महामंत्री पद पर दीपक कुमार यादव ने नाम वापस लिया है। ऐसे में अब मैदान में केवल 55 उम्मीदवार ही हैं।

Posted By: Inextlive