परीक्षा परिणाम की क्रास चेकिंग बनी रहस्य

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने बीए एवं बीएससी प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। बीकॉम एवं बीपीए प्रवेश परीक्षा का परिणाम पहले ही निकाला जा चुका है। परिणाम से रिलेटेड प्रवेश भवन के शिक्षकों के मुताबिक इसकी देरी की वजह क्रास चेकिंग में लगा लम्बा वक्त बताया गया। हालांकि, यह देर किस कारण से हुई। इसपर कोई कुछ भी आधिकारिक रूप से बोलने को तैयार नहीं है।

यूजी इंट्रेंस के दौरान मचा था हंगामा

बीए एवं बीएससी कोर्स में प्रवेश के लिए परीक्षा 25 मई को हुई थी। इलाहाबाद समेत 16 शहरों में हुई परीक्षा में बीए के लिए 20,954 एवं बीएससी के लिए परीक्षार्थियों की संख्या 31,241 थी। अंडर ग्रेजुएट के कुल परीक्षार्थियों में तकरीबन नौ हजार ने परीक्षा छोड़ दी थी। प्रवेश परीक्षा के दौरान काफी हंगामा मचा था। परीक्षा से ठीक पहले परीक्षार्थियों के परीक्षा केन्द्र बदल दिए गए। इसके अलावा प्रवेश पत्र में भी काफी गड़बड़ी रही। छात्रों का आरोप था कि इविवि प्रशासन की गलती से बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों की परीक्षा छूटी है। 26 मई को इलाहाबाद में परीक्षा के लिए सात सेंटर तथा बाकी शहरों में 30 सेंटर बनाए गए थे।

Posted By: Inextlive