-31 अक्टूबर से शुरू होकर 11 दिनों में होगी इंटरव्यू की प्रक्रिया

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: लोक सेवा आयोग की ओर से लंबित पड़े विभिन्न भर्ती परीक्षाओं को पूरा करने का क्रम तेजी से जारी है। बुधवार को लोक सेवा आयोग कीओर से जेई 2013 इंटरव्यू का शिड्यूल घोषित कर दिया गया। आयोग की तरफ से जारी शिड्यूल के अनुसार इंटरव्यू की शुरुआत 31 अक्टूबर से होगी। इसके बाद कुल 11 दिनों तक इंटरव्यू की प्रक्रिया संचालित की जाएगी।

ऑनलाइन करना होगा आवेदन

-लोकसेवा आयोग की ओर से आयोजित अवर अभियंता मैकेनिकल 2013 की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा।

-ऑनलाइन आवेदन के दौरान अगर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होती है तो अभ्यर्थियों को सिर्फ एक बार ही संशोधन का मौका मिलेगा।

-अभ्यर्थी इंटरव्यू से एक दिन पहले ऑन लाइनसंशोधन कर सकेंगे।

-इंटरव्यू की प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू होकर नवम्बर में एक, दो, चार, पांच, छह, सात, आठ, 11, 13,14 और 15 नवम्बर को पूरी की जाएगी।

-अगर किसी अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड खो गया है तो वह आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकता है।

-अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट के होम पेज पर मौजूद डाउनलोड सेगमेंट के जरिए अपना रोल नम्बर हासिल कर सकते है।

रोल नंबर खोने की स्थिति में आयोग के ऑफिस से किसी भी अभ्यर्थी को रोल नंबर बताने की एप्लीकेशन स्वीकार नहीं की जाएगी।

-अरविंद मिश्रा

परीक्षा नियंत्रक, लोक सेवा आयोग

Posted By: Inextlive