Jamshedpur: घर में काम करने वाली एक नाबालिग को प्रताडि़त करने का मामला सामने आया है. मामला थोड़ा हाई प्रोफाइल है क्योंकि जिस पर प्रताडऩा का आरोप लगा है वह बिहार व केरला के फॉर्मर गवर्नर रामदुलारी सिंह की रिलेटिव है. पुलिस ने मामले की इंक्वायरी स्टार्ट कर दी है. घटना कदमा थाना एरिया स्थित विजया हेरिटेज की है. यहां के डुपलेक्स नंबर-42 में फॉर्मर गवर्नर रामदुलारी सिंह की रिलेटिव रीमा सिंह रहती है. रीमा के हसबैंड पीएन सिंह ऑफिसर हैं. उनके घर में लखनऊ के ढाबा गांव की रहने वाली रानी काम करती है. आरोप के मुताबिक रानी घर में प्रताडऩा से तंग आकर वहां से भाग निकली.


MP office में सुनाई आपबीती घटना वेडनसडे की है। रानी वहां से भागने के बाद इधर-उधर भटकती रही और रात भी कहीं छुपकर काटी। थर्सडे की मार्निंग एमपी डॉ अजय कुमार के सपोर्टर्स की उसपर नजर पड़ी। उनलोगों ने उससे पूछताछ की और बाद में साकची रामलीला मैदान स्थित ऑफिस लेकर पहुंचे। वहां लडक़ी ने अपनी आपबीती सुनाई। पुलिस कर रही मामले की जांच इसके बाद कदमा पुलिस भी वहां पहुंची व रानी से पूछताछ की। रानी ने कहा कि उसे घर में प्रताडि़त किया जाता था। उसके बाल भी काट दिए गए हैं। दूसरी ओर रानी के घर से भागने के मामले में रीमा सिंह ने मिसिंग की कंप्लेन कदमा थाने में दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Report by: jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive