देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया एमएसआई ने सोमवार को कहा कि उसके इंट्री लेवल स्माॅल कार अल्टो कार को देश की बेस्ट सेलिंग माॅडल का खिताब मिला है। मारुति के इस माॅडल ने यह खिताब लगातार 16वें साल हासिल किया है। 2019-20 में इस माॅडल के 1.48 लाख कार बिके हैं।

नई दिल्ली (पीटीआई)। मारुति सुजुकी ने अपने एक बयान में सोमवार को कहा कि उसने अपने अल्टो माॅडल को सितंबर 2000 में लांच किया था। 2004 में यह पहली बार देश की बेस्ट सेलिंग माॅडल बनी थी। एमएसआई के मार्केटिंग एंड सेल्स एग्जीक्यूटिव डाइरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि अल्टो के चाहने वाले देश में बहुत से ग्राहक हैं। ग्राहक इस कार में सुधार और अपडेट के सबसे बड़े गवाह हैं। मारुति सुजुकी ने ग्राहकों की चाहता को बहुत करीब से ध्यान में रखा और इस उत्पाद में जरूरी बदलाव किए।

नये नियमों के अनुसार सुरक्षा मानकों का रखा ध्यान

मारुति सुजुकी ने नये नियमों को ध्यान में रखते हुए वर्तमान में जो अल्टो कारें आ रही हैं उनमें मानकों के मुताबिक सुरक्षा फीचर्स का ध्यान रखा जा रहा है। इन मानकों में ड्राइविंग सीट पर एयरबैग, एंटी लाॅक ब्रेकिंग सिस्टम और इलेक्ट्राॅनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, रिवर्स पार्किंग सेंसर और हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसी सुविधाएं शामिल हैं। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी कंपनी ने कहा कि मारुति अल्टो माॅडल ने लेटेस्ट क्रैश और पेडेस्ट्रियन सेफ्टी रेगुलेशन की कसौटियों पर कस कर अपने को खरा साबित किया है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh