राजस्थान के अलवर में हुर्इ लिन्चिंग में पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अब इस मामले की जांच एडिशनल एसपी रैंक के अफसर दी गर्इ है। जानें क्या है पूरा मामला...


जयपुर  (पीटीआई)। राजस्थान के अलवर जिले में शुक्रवार को 28 वर्षीय अकबर नाम के व्यक्ति की गो रक्षा के नाम पर पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। इस मामले में एफआरआई दर्ज होने के बाद पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एसएचओ, रामगढ़ पुलिस स्टेशन, सुभाष शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस घटना के कुछ घंटे बाद ही लिन्चिंग के आरोपी धर्मेंद्र यादव और परमजीत सिंह सरदार को गिरफ्तार किया गया। वहीं कल लालवंडी गांव के निवासी नरेश सिंह को भी अरेस्ट कर लिया गया। इन आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश करने के बाद पांच दिन की पुलिस रिमांड भेजा गया है। मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी
सुभाष शर्मा ने बताया कि मृतक अकबर खान अपने दोस्त असलम के साथ लालवंडी के पास एक जंगल से गाय लेकर गुजर रहा था,  तभी पांच लोगों ने उन पर हमला किया था। हमलावरों ने अकबर को बुरी तरह से पीटा था, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं उसका साथी असलम किसी तरह से अपनी जान बचाकर भागने में सफल रहा। शर्मा ने बताया कि हमलावरों को संदेह था कि अकबर गायों की तस्करी कर रहा था। हाालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। वहीं अब इस मामले की जांच जयपुर रेंज के आईजी द्वारा एक अतिरिक्त एसपी रैंक के अधिकारी को सौंपी गई है। इंस्पेक्टर जनरल (जयपुर रेंज) हेमंत प्रियदर्शि ने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। कोई अपराधी नहीं बख्शा नहीं जाएगा।CJI दीपक मिश्रा बोले, राज्य रहेेें अलर्ट गोरक्षा के नाम पर न होने पाएं हिंसक घटनाएं

सुप्रीम कोर्ट ने मॉब लिन्चिंग पर कहा, किसी को कानून हाथ में लेने का नहीं है हक, संसद बनाए सख्त कानून

Posted By: Shweta Mishra