न्‍यूजीलैंड के बैट्समैन केन विलियम्‍सन चैम्पियंस लीग टी20 की पहली सेंचुरी को लेकर काफी उत्‍साहित हैं. विलियम्‍सन का कहना है कि अपनी नाबाद 101 रन की इनिंग के दौरान मैंने हमेशा अपने शॉट पर ध्‍यान रखा.

शॉट सेलेक्शन बेहतर
आपको बता दें कि विलियम्सन ने सिर्फ 48 बॉल्स में सेंचुरी जड़कर चैम्पियन लीग टी20 का सबसे तेज सैकड़ा बनाया. जिसकी बदौलत नाइर्ट्स को बारिश से प्रभावित ग्रुप बी मैच में डकवर्थ लुईस से कोबराज को 33 रन से मात देने में मदद मिली. विलियम्सन ने मैच के बाद कहा,'मुझे लगता है कि यह मेरी सर्वश्रेष्ठ टी20 पारी होगी और इसके लिये बैटिंग करते हुये अच्छा लगा. मैं हमेशा अपने शॉट पर काम करने की कोशिश करता हूं और विभिन्न हालात के अनुकूलित होते हुये खाली जगहों पर गेंद हिट करता रहता हूं.'

किस्मत ने दिया साथ

हालांकि इसी के साथ विलियम्पसन ने यह भी कहा कि आज की तरह योगदान देना अच्छा है. शुरू में हम थोड़े भाग्यशाली रहे और गेंद खाली जगहों में जात रही. इसके अलावा एंटन डेवसिच (67) के साथ बैटिंग करना शानदार रहा. लगातार 4 जीत दर्ज करना और इसी मैदान पर खेलना शानदार है. इसके साथ ही नाइट्स के कैप्टन डेनियल फ्लिन ने विलियम्सन की पारी की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, केन ने बेहतरीन पारी खेली. उसे खेलते हुये देखना अद्भुत था. हमारे ओपनिंग बैट्समैनों ने पिछले मैच में भी अच्छा खेल दिखाया था और मुझे उम्मीद है कि यह आगे भी जारी रहेगा.

पूरे ओवर खेलना फायदेमंद

नाइट्स कैप्टन फ्लिन ने कहा, इस जीत में मौसम और भाग्य का भी अहम रोल था. हम पूरे ओवर खेलने में सफल रहे. इसके साथ ही पिछले कुछ मैचों से हम भाग्यशाली बने हुये हैं, यह हमारे लिये फायदेमंद रहा. इसके अलावा कोबराज के कैप्टन जस्टिन ओनटोंग ने कहा कि उनकी टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिये मजबूत वापसी करनी होगी. उनका मानना है कि हमें अगले मैच में अच्छा परफार्म करना पड़ेगा.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari