जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले की आशंका से अलर्ट जारी है। इस दाैरान नेताओं का एक दल राज्यपाल से मिला वहीं सरकार ने भी एडवाइजरी जारी की है। इसके साथ ही एयरलाइंस ने टिकट कैंसिल करने पर पूरे रिफंड का ऐलान किया है।


नई दिल्ली (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा आतंकी हमले की खुफिया जानकारी के बाद से शासन से लेकर प्रशासन तक अलर्ट है। इस संबंध में जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल सत्य पाल मलिक से शुक्रवार को मुलाकात की।पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, जम्मू-कश्मीर राजनीतिक आंदोलन के अध्यक्ष डॉक्टर शाह फैसल, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेताओं सज्जाद लोन और इमरान रजा अंसारी सहित प्रतिनिधिमंडल ने घाटी में 'आतंक की स्थिति' के बारे में चिंता व्यक्त की। इस दाैरान राज्यपाल सत्य पाल ने उनसे कहा कि वे 'शांति बनाए रखें और किसी अफवाह पर विश्वास न करें। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं।  अफवाह पर विश्वास न करें
जम्मू-कश्मीर सरकार ने भी हमले की खुफिया जानकारी का हवाला देते हुए एक एडवाइजरी जारी की है। इस दाैरान सभी अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को कश्मीर की घाटी से तुरंत वापस अपने घर लौट जाने के लिए कहा गया है।बता दें कि सरकार ने यह एडवाइजरी खुफिया सूचना के आधार पर जारी कि है जिसके मुताबिक कश्मीर में आतंकी हमला हो सकता है। हालांकि, डिवीजनल कमिश्नर कश्मीर बेसर अहमद खान ने पुष्टि की कि जिले के किसी भी स्कूल को बंद नहीं किया गया है। साथ ही कहा मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे किसी भी अफवाह  पर विश्वास न करें। लोगों को विश्वसनीय जानकारी के लिए अपने संबंधित उपायुक्तों से संपर्क करना चाहिए। Amarnath Yatra 2019: श्रद्धालुओं को घाटी छोड़ने का आदेश, रोकी गई यात्राशुल्क की वापसी की सुविधा वहीं इस सूचना के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार को सभी एयरलाइंस से कहा कि जरूरत पड़ने पर श्रीनगर हवाई अड्डे से अतिरिक्त उड़ानों के संचालन के लिए तैयार रहें। वहीं डीजीसीए के निर्देशों के तुरंत बाद एयरलाइंस ने श्रीनगर को जाने व आने वाली सभी उड़ानों के कार्यक्रम में बदलाव या रद करने के संबंध में पूर्ण शुल्क छूट उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। एयरलाइंस इंडिगो ने भी ट्वीट किया है कि श्रीनगर में मौजूदा हालात को देखते हुए हम नौ अगस्त 2019 तक श्रीनगर को जाने वाली व वहां से आने वाली सभी उड़ानों के कार्यक्रम में बदलाव या रद करने की कंडीशन में पूरे शुल्क की वापसी की सुविधा दी जा रही है।अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले की साजिश नाकाम

Posted By: Shweta Mishra