छड़ी मुबारक के दर्शन व पूजा अर्चना के साथ श्रावण पूर्णिमा पर वार्षिक बाबा अमरनाथ यात्रा संपन्न हो गई. इस वर्ष 3.54 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में शिवलिंग के दर्शन किए. महंत दीपेंद्र गिरी के नेतृत्व में साधुओं व श्रद्धालुओं ने छड़ी मुबारक के दर्शन बुधवार सुबह किए. यात्रा 28 जून को शुरू हुई थी और 55 दिनों तक चली. श्री अमरनाथ श्राईन बोर्ड के चेयरमैन और राज्यपाल एनएन वोहरा को भी यात्रा के संपन्न होने वाले दिन दर्शन के लिए जाना था लेकिन खराब मौसम के चलते उनका कार्यक्रम रद हो गया.


यात्रा मार्ग पर सफाई अभियानराज्यपाल ने यात्रा प्रबंधों पर संतोष जताते हुए प्रशासन व श्राईन बोर्ड के बीच बेहतर तालमेल कायम रहने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ, आइटीबीपी और पुलिस के कार्यों की सराहना की. यात्रा संपन्न होने के बाद अब यात्रा के आधार शिविरों व यात्रा मार्ग पर साफ सफाई का अभियान चलाया जाएगा. उत्तराखंड त्रासदी के बाद पर्यटकों की संख्या में कमी
श्राईन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने पिछले वर्ष के मुकाबले में यात्रियों की संख्या की कमी के कारणों का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तराखंड त्रासदी के बाद पहाड़ी राज्यों में पर्यटकों की संख्या में कमी आई. इसके अलावा आतंकी हमलों की धमकियों की खबरों व कानून एवं व्यवस्था की स्थिति के कारण भी यात्री कम आए. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य प्रमाणपत्र अनिवार्य करने के भी अच्छे नतीजे सामने आए. इस बार यात्रा के दौरान मात्र 13 श्रद्धालुओं की मौत हुई.

Posted By: Satyendra Kumar Singh