तीन दिन बाद जम्मू से बाबा अमरनाथ यात्रा को बहाल कर दिया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच 225 श्रद्धालुओं का जत्था पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना किया गया. यात्री निवास भगवती नगर से मंगलवार सुबह रवाना हुए जत्थे में 142 पुरुष 43 महिलाएं 2 बच्चे और 38 साधु शामिल थे जो छह वाहनों पर सवार होकर यात्रा पर गए.


किश्तवाड़ में हिंसा के बाद रोकी थी यात्राविदित हो कि किश्तवाड़ में सांप्रदायिक हिंसा के बाद जम्मू संभाग के आठ जिलों में कफ्र्यू के मद्देनजर प्रशासन ने एहितयातन यात्रा को स्थगित कर दिया था. यात्रा के बहाल होने से श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली. रवाना हुए श्रद्धालुओं में काफी जोश व उत्साह नजर आया. इस समय यात्रा पर आने वालों की संख्या में कमी का सिलसिला जारी है. अब तक साढ़े तीन लाख से अधिक लोग पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं. यात्रा रक्षाबंधन वाले दिन 21 अगस्त को संपन्न होगी. इस बीच मूसलधार बारिश के चलते बालटाल व पहलगाम से पवित्र गुफा तक श्रद्धालुओं को ले जाने वाली हेलीकॉप्टर सेवा स्थगित कर दी गई.

Posted By: Satyendra Kumar Singh