अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 30 जून से हो रही है। तीर्थयात्रियों की मदद के लिए जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टीमें तैनात की जाएंगी। यही नहीं फिसलने वाले स्थानों पर अतिरिक्त सावधानी रखी जाएगी।


जम्मू (पीटीआई)। करीब एक महीने से भी कम समय बाद शुरु होने वाली अमरनाथ यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की मदद के लिए जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बचाव दल तैनात किए जाएंगे। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि रामबन के पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा की अध्यक्षता में हुई एक सुरक्षा समीक्षा बैठक में राजमार्ग पर बचाव दल तैनात करने का फैसला किया गया, खासकर फिसलन वाले इलाकों में। यह भी निर्णय लिया गया कि पर्याप्त जनशक्ति अग्रिम रूप से तैनात की जाएगी ताकि आधार शिविरों और यात्रा के मार्गों को जल्द से जल्द सुरक्षित और जांचा जा सके।

30 जून से शुरु होगी अमरनाथ यात्रा
43 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा 30 जून को दो मार्गों से शुरू होने वाली है - दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पारंपरिक 48 किलोमीटर नूनवान और मध्य कश्मीर के गांदरबल में 14 किलोमीटर छोटी बालटाल से होते हुए। बैठक को संबोधित करते हुए, एसपी रामबन ने यात्रा के सुचारू और शांतिपूर्ण संचालन के लिए एक प्रभावी तंत्र और योजना बनाने का आह्वान किया। शर्मा ने अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था करते हुए संवेदनशील स्थानों और आधार शिविरों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari