ट्विटर पर अक्सर ही आपके फेवरेट स्टार्स अपने व्यूज एक्सप्रेस करते और फैंस से इंटरैक्ट करते नजर आते हैं। आप भी इन्हें फॉलो करते होंगे लेकिन क्या आपने कभी इनके ट्विटर स्टेटस पर गौर किया है? इनके स्टेटस भी कम मजेदार नहीं हैं। आइए सुलझाएं इन बॉलीवुड स्‍टार्स के टि्वटर स्‍टेटस की पहेली।

अमिताभ बच्चन
शुरुआत करते हैं बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के ट्विटर हैंडल से। अपने इंट्रोडक्टरी स्टेटस में बिग बी लिखते हैं, 'एक्टर… कम से कम कुछ अभी भी ऐसा कहते हैं।’ अब इस स्टेटस को पढ़कर आप मुस्कुराए बिना नहीं रह सकेंगे। जो ख़ुद एक्टिंग का स्कूल माना जाता हो, वो ख़ुद को इतनी सादगी और विनम्रता के साथ इंट्रोड्यूस करता है, जैसे अभी-अभी एक्टिंग की एबीसी सीखी हो।

 

प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा का स्टेटस उन्हें काफी सूट करता है क्योंकि उन्होंने लिखा है, 'ड्रीमर, अचीवर’ वो वाकई सपने देखती हैं और उन्हें पूरा करने के लिए जान लगा देती हैं!

 

वरुण धवन-सिद्धार्थ मल्होत्रा
दोनों ने अपना करियर एक साथ शुरू किया था और इनके ट्विटर स्टेटस भी इनकी पर्सनालिटी को अच्छे से एक्सप्रेस करते हैं। जहां वरूण ने लिखा है, 'एक्टर,वॉयस ऑफ द वॉयसलेस यानि कलाकार, बेज़ुबानों की आवाज। वहीं, सिद्धार्थ ने लिखा है, 'कीप इट रियल यानि जैसे हो वैसे रहो। इनके स्टेटस से लाइफ को लेकर इनके एंबीशंस के बारे में भी साफ पता चलता है।

जब भीड़ भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान चबाकर खा गए अपनी जींस, लोगों ने बनाया ऐसा मजाक।

 

 

रणवीर सिंह-अर्जुन कपूर
बॉलीवुड के 'गुंडे रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर रियल लाइफ में काफी करीब माने जाते हैं लेकिन इनके ट्विटर स्टेटस बताते हैं कि दोनों की पर्सनालिटी एक-दूसरे से काफी अलग हैं। मौज-मस्ती पसंद रणवीर ज्यादा सोचने वाले इंसान नहीं लगते, इसीलिए बस यही स्टेटस लिखा है, 'लिविंग द ड्रीम्स यानि सपनों को जी रहा हूं। यह इनकी पर्सनालिटी से काफी मैच भी करता है। वहीं, मुबारकां के लुक्स को डीपी बनाकर अर्जुन बताना चाहते हैं कि फिल्मों को लेकर वो कितने सीरियस हैं। उनका स्टेटस कहता है, 'बेटा, भाई, दोस्त, एक्टर... (चारों पर काम चल रहा है। अर्जुन का ये स्टेटस बता रहा है कि प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ उनके लिए कितना मायने रखती होगी।

रणवीर सिंह और तमन्ना समेत इन बॉलीवुड स्टार्स ने हटाया अपना सरनेम, वजह कर देगी हैरान

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra