बॉलीवुड में रिलीज हिन्दी रोमांटिक फिल्‍म देव डी आपको याद तो होगी। इस फिल्‍म के सभी गाने पसंद किए गए थे लेकिन इसका परदेशी...सॉन्‍ग काफी पॉपुलर हुआ था। यह गाना गली नुक्‍कड़ तक खूब बजाया गया लेकिन इन दिनों यह गाना खंडहर में देसी बेली डांस में बज रहा है। इस पर तीन युवतियों ने जबर्दस्‍त बेली डांस किया है।


एक अनोखी पहल जी हां 2009 में रिलीज हुई अभय द्योल अभिनीत फिल्म देव डी का सॉन्ग परदेशी...काफी पसंद किया गया था। शादी पार्टियों में धमाल मचाने वाला ये सॉन्ग एक बार फिर से चर्चा में है। हाल ही में बंजारा स्कूल ऑफ डॉन्स की तीन छात्राओं ने इस गाने को एक नया रूप जो दिया है। आकृति गांधी, दामिनी सुगर सहाय और शिखा ठाकुर ने इस पर देसी बेली डांस किया है। इस डांस ने इन तीनों छात्राओं को खंडहर में थिरकते देख लोग शॉक्ड हैं। खंडहर पूरा सूनसान है। एक साथ सॉन्ग की हर एक लाइन पर इन तीनों ने अपने हर बॉडी पॉर्ट को मूव किया है। पयर्टकों के लिए
इतना ही अपने इस शानदार पेशकश को लेकर उनका यह भी कहना है कि खंडहर में यह बेली डांस खास पयर्टकों के लिए बनाया गया है। जिससे कि वे इस डांस का जिप्सी आदि से बंजारे रास्तों पर सफर के दौरान एंज्वॉय कर सकें। उनका मानना है कि बेली डांस भारतीय नृत्य की विधाओं में काफी पुरानी विधा है। इसीलिए यह विदेशी गानों के बीच एक बीच एक नया क्रिएशन हैं। इसके लिए उन्हें काफी मेहनत भी करनी पड़ी है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra