आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 1 जून से होगा। 18 जून तक चलने वाली इस चैंप‍ियंस ट्रॉफी में भारत समेत दुन‍िया की 8 बड़ी तूफानी क्रि‍केट टीमें आपस में टकराएंगी। म‍िनी वर्ल्‍ड के नाम से जाने वाली इस चैंप‍ियंस ट्रॉफी को लेकर लोगों में क्रेज साफ द‍िख रहा है। ऐसे में क्रि‍केट शुरू होने से पहले इन 8 टीमों के बारे में ये 9 बाते जानना क्रि‍केट प्रेम‍ियो के लि‍ए जरूरी है। आइए यहां पढ़े वों जरूरी बातें...


 

नाम और स्वरूप बदला:  आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत जब 1998/99 में  हुई थी। उस समय इस खेल को 'विल्स इंटरनेशनल कप' और 'आईसीसी नॉकआउट चैंपियनशिप' नाम से जाना जाता था। वहीं आज इसे मिनी वर्ल्ड कप भी कहते हैं। पहले यह खेल हर दो साल में एक बार होता था लेकिन 2006/07 के बाद इसका प्रारूप बदल गया। यह अब हर 4 साल में एक बार कर दिया गया। दो बार जीते भारत और ऑस्ट्रेलिया: यह एक इकलौती चैंपियंस ट्रॉफी है। जिसे साउथ अफ्रीका ने भी जीत कर अपना परचम फहराया। वहीं इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें आज तक इसे नहीं जीत पाई हैं। इंग्लैंड दो बार फाइनल में पहुंचकर हारी तो पाकिस्तान सेमीफाइनल में 3 बार पहुंचने वाली इकलौती टीम होने के बाद भी इसे नहीं जीत पाई। ऑस्ट्रेलिया और भारत ने इसे दो अपने नाम किया है। 

सहवाग के नाम कई रिकॉर्ड: वहीं इस खेल में टीम इंडिया के वीरेंद्र सहवाग के नाम भी कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। सहवाग ने इस मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा चौके-छक्के लगाए हैं। इसके अलावा 126 में से करीब 90 रन सिर्फ बॉउंड्री से बनाए हैं। इतना ही नहीं इन्होंने 104 गेंदो में 126 रनों की पारी 24 चौकों और 1 छक्के की मदद से खेली थी। वहीं गांगुली भी 109 रन जड़कर नाबाद रह चुके हैं। पाकिस्तान नहीं बन पाया विजेता: पाकिस्तान ने अब तक इस मिनी वर्ल्ड कप में भारत के साथ 3 मुकाबलों में उसे दो बार 2004 और 2009 में हराया। जब कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान भारत से कभी नहीं जीत पाया है। सबसे खास बात तो यह है कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में कभी खिताब भी नहीं जीत पाया है। इस बार भारत के साथ पाकिस्तान का 4 जून को मुकाबला होगा। जब एक ही टीम को मिले सारे अवॉर्ड: वहीं 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार ऐसा हुआ था जब सारे अवॉर्ड एक ही टीम को मिले थे। जी हां वह कोई और नहीं बल्कि विजेता इंडियन टीम थी। जिसमें मैन ऑफ द मैच और सबसे अधिक विकेट लेने का अवॉर्ड भी रवींद्र जडेजा को मिला। इसके बाद मैन ऑफ द सीरीज व सबसे अधिक रन 363 बनाने का खिताब शिखर धवन को गया था। 

चैंपियंस ट्रॉफी 2017: मोहम्मद शमी की गेंदों से डरते हैं शोएब!Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra