सुनने में यह बात भले ही लोगों को अजीब लगे पर यह सच है। यूपी के एक गांव में शादी चाहे किसी भी घर में हो लेकिन उस शादी के लिए गांव के हर घर में जमाया जाता है दही। इसके बाद क्‍या होता है जानिए आगे।

दोस्त ही नहीं दुश्मन भी निभाते हैं दही भेजने की रस्म
जागरण संवाददाता, बलिया: यह उत्तर प्रदेश के बलिया जिला स्थित नरहीं गांव है। किसी के भी घर शादी हो, वह पूरे गांव में एक-एक मिट्टी का पात्र बांट आता है। पात्र पर नाम व विवाह तिथि अंकित होती है। अब सभी ग्रामवासी उस पात्र में दही जमाते हैं और विवाह संध्या पर पूरे गांव से सैकड़ों पात्रों में भरा दही संबंधित व्यक्ति के यहां पहुंच जाता है। लाख दुश्मनी हो, लेकिन दही पहुंचाना कोई नहीं भूलता, वह भी निश्शुल्क। दरकते सामाजिक ताने-बाने को बांधे रखने की ऐसी बेमिसाल परंपराओं के चलते ही आज भी भारत के गांव अपनी सोंधी महक सहेज सके हैं।

आखिर अमीर और अमीर क्यों होते जा रहे हैं?

ग्रामसभा नरहीं में यह परंपरा लोगों को एक-दूसरे से जोड़े हुए है। किसी भी मांगलिक आयोजन से पूर्व संबंधित व्यक्ति द्वारा दही जमाने के लिए गांव में मिट्टी का पात्र बांटा जाता है। आयोजन दिवस की संध्या तक सभी घरों से दही जमे पात्र उसके यहां पहुंच जाते हैं। आज जहां किसी आयोजन में दही खिलाने की परंपरा समाप्त सी होती जा रही है, वहीं नरही में दही की मानों नदी बह जाती है। गांव के अवकाश प्राप्त प्रवक्ता अमरदेव राय, पूर्व प्रधानाचार्य अनंत राय दादा आदि बताते हैं कि परंपरा को अस्तित्व में लाने के पीछे उद्देश्य यही था कि गांव के लोगों में एकजुटता व भाईचारा कायम रहे। जिसके घर आयोजन होता है, उसकी मदद भी हो जाती है। नरहीं ग्राम की प्रधान कौशल्या देवी कहती हैं 'सदियां बीतती रहती हैं, परिस्थितियां बनती-बिगड़ती रहती हैं, लेकिन समाज को बांधे रखने के लिए परंपराओं को जिंदा रखना बहुत जरूरी है'। नरहीं की दही परंपरा ऐसी ही है, जिसने गांव में भाईचारे की भावना को जिंदा रखा है।  


आलू की फैक्ट्री लगाने की बात करने वाले राहुल गांधी भोले हैं या नादान

पात्र पर लिखा जाता नाम व तिथि
जिसके घर आयोजन रहता है, उस परिवार के लोग आयोजन से एक सप्ताह पूर्व सबके यहां पात्र पहुंचा देते हैं। पात्र पर नाम व तारीख लिखी होती है, ताकि एक ही दिन यदि दो-तीन आयोजन हों तो पात्रों की अदला बदली न हो जाए। आयोजन के दिन दही से भरा पात्र संबंधित व्यक्ति के घर पहुंचा दिया जाता है।

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra