प्राचीन परंपराओं के शहर वाराणसी के महाशमशान यानि मणकर्णिका घाट से जुड़ी एक ऐसी अनोखी परंपरा है जो पिछले 350 सालों से चली आ रही है। लोगों को हैरान कर देने वाली इस परंपरा में शहर की नगर वधुएं जलती चिताओं के बीच रात भर डांस करती हैं। इतने सालों में पहली बार एक स्‍थापित गायिका यानि उस्ताद बिस्मिल्ला खां की दत्तक पुत्री पद्मश्री डॉ सोमा घोष के गायन पर नगर वधुओं ने आधी रात तक डांस किया।

एक तरफ गंगा किनारे दर्जनों की संख्या में जलती चिताएं तो दूसरी ओर मंच पर प्रवाहमान नृत्य और संगीत की गंगा। भारतीय सनातन संस्कृति भी तो यही है। यहां मृत्यु भी एक उत्सव है और शिव इस उत्सव के कारक। सोमवार को शिव को प्रिय महाश्मशान में भारतीय संस्कृति की समृद्ध परंपरा कुछ ऐसे ही रूप में निखरी। अवसर था बाबा महाश्मशाननाथ सेवा समिति की ओर से आयोजित बाबा श्मशाननाथ वार्षिक श्रृंगार महोत्सव के अंर्तगत हुए नृत्य संगीत कार्यक्रम का। वर्षो पुरानी परंपरा को जीवित रखते हुए जहां नगर वधुओं ने नृत्य प्रस्तुत कर बाबा को अपनी श्रद्धा समर्पित की तो वहीं फेमस सेमी क्लासिकल सिंगर पद्मश्री डॉ सोमा घोष ने मधुर स्वर की चाशनी में लिपटे बोलों को बाबा चरणों में अर्पित कर उनका साथ दिया। कार्यक्रम में डॉ सोमा घोष की उपस्थिति ने इस बात का संदेश दिया कि समय ने रुढि़यों को बदला है और वर्जनाओं को तोड़ा है।

बही परम्परा का विशुद्ध धारा
मणिकर्णिका घाट पर बाबा श्मशान नाथ को संगीतांजलि की परंपरा कोई आज की नहीं है। इसकी शुरुआत हुए तकरीबन फ्भ्0 साल हो गये। फेमस फोटोग्राफर व श्मशान संगीतांजलि कार्यक्रम के संयोजक मनीष खत्री बताते हैं कि राजा जय सिंह को इस परंपरा की शुरुआत करने का श्रेय जाता है। उन दिनों बाबा श्मशान नाथ मंदिर पर छत नहीं थी। उन्होंने इसका जीर्णोद्धार कराया। मान्यता थी कि मंदिर के निर्माण या जीर्णोद्धार के बाद वहां संगीत भजन का कार्यक्रम होगा। पर उस समय के संगीतचार्यो ने श्मशान पर प्रस्तुति देने से मना कर दिया। तब नगरवधुएं मान्यता की पूर्ति के लिए श्मशान में संगीतांजलि देने के लिए आगे आयीं। तब से यह परंपरा कायम है। वर्तमान में नगर वधुएं ही यहां पर संगीत और नृत्य प्रस्तुत करती हैं पर उसमें से संगीत गायब है। समय के साथ परंपराओं में अशुद्धियां भी समाहित हुई। परंपराओं को इन्हीं अशुद्धियों से दूर करने के प्रयास में हम लोगों ने पद्मश्री सोमा घोष से यहां पर प्रस्तुति देने का निवेदन किया और उन्होंने अपनी स्वीकृति भी दे दी। अब परंपरा की गंगा अपने विशुद्ध रुप में आगे की ओर प्रवाहमान होगी।

 

 

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra