अमेजन के मोस्‍ट अवेटेड प्रोडक्‍ट अमेजन 3D स्‍मार्टफोन में 6 कैमरे हो सकते हैं. इस फोन की लीक पिक्‍चर्स को देखकर फोन के कैमरों और डिस्‍प्‍ले के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है. आइए जानें इस फोन के बारे में कुछ और बातें...


फोन में हो सकते हैं 6 कैमरेअमेजन के फोन में 6 कैमरे हो सकते हैं. इंडस्ट्री स्पेशिलिस्ट की मानें तो इस फोन से 3D रेंडरिंग हो पाएगी. अमेजन इस प्रोडक्ट को अपनी अन्य डिफरेंट बिजनेस प्रोसेसेस से जोडेगी. 3D शॉपिंग हो सकती है पॉसिबलफोन की लीक पिक्चर्स को देखकर इसकी डिजाइन को एग्जिस्टिंग फोन्स से मैच कर सकते हैं. फर्स्ट लुक में फोन काफी कुछ आईफोन 5S और एचटीसी के वन एम 8 जैसा फुल टच स्क्रीन फोन लगता है. इस फोन की स्क्रीन 4.7 इंच लम्बी है और 720 पिक्सल का एचडी रेजुलेशन देती है. प्रोसेसिंग स्पीड भी होगी सुपरफास्टइस अमेजन फोन में क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम हो सकती है. फोन में अमेजन किंडल फायर जैसा गूगल एंड्रॉयड बेस्ड ओएस होने की पॉसिबिलिटी है.

Posted By: Prabha Punj Mishra