आरोपित ने यहां फर्जी नाम-पते के आधार पर नौकरी ज्वाइन की थी। सामान लेकर फरार चार अन्य आरोपितों कीतलाश की जा रही है।

dehradun@inext.co.in
DEHRADUN : अमेजॉन कंपनी की एजेंसी से सामान लेकर फरार एक डिलीवरी ब्वॉय को क्लेमेंट टाउन पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया। यही पूरी साजिश का मास्टरमाइंड भी है। आरोपित ने यहां फर्जी नाम-पते के आधार पर नौकरी ज्वाइन की थी। सामान लेकर फरार चार अन्य आरोपितों कीतलाश की जा रही है।

चार की तलाश जारी

रविंद्र सिंह बुटोला निवासी विधानसभा रोड, फ्रेंड्स कॉलोनी की अमेजन के प्रोडक्ट की सप्लाई के लिए रेड गो सप्लाई चेन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एजेंसी है। यह एजेंसी दून बिजनेस पार्क के पास सेव टावर, सहारनपुर रोड पर स्थित है। एजेंसी में काम करने वाले पांच लड़के बीती दस अक्टूबर को 97 पैकेट सामान लेकर डिलीवरी के लिए निकले। इस सामान की कीमत 2.28 लाख रुपये के करीब चार की तलाश जारी रविंद्र सिंह बुटोला निवासी विधानसभा रोड, फ्रेंड्स कॉलोनी की अमेजन के प्रोडक्ट की सप्लाई के लिए रेड गो सप्लाई चेन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एजेंसी है। यह एजेंसी दून बिजनेस पार्क के पास सेव टावर, सहारनपुर रोड पर स्थित है। एजेंसी में काम करने वाले पांच लड़के बीती दस अक्टूबर को 97 पैकेट सामान लेकर डिलीवरी के लिए निकले। इस सामान की कीमत 2.28 लाख रुपये के करीब।

सिर्फ बीएसएफ के जवानों को है स्मार्टफोन यूज करने की परमीशन, जानें क्यों

त्रिपुरा सीएम बिप्लब देब के निशाने पर पूर्व मिस वर्ल्ड डायना हेडन के जीवन की ये बातें जान उड़ जाएंगे होश

Posted By: Mukul Kumar