अमेजन ने टैबलेट की रेस में जीतने के लिए 'मेडे' बटन एड कर दिया है. इस बटन की हेल्प से यूजर को मिल सकेगी फ्री लाइव टेकनिकल सपोर्ट.


यूएस ऑनलाइन रीटेल जायेंट किंडल फायर ने कहा कि एचडीएक्स टैबलेट में मिलेगा इंप्रूव्ड डिस्प्ले जिसकी क्वालिटी हाई डेफिनिशन से भी बेहतर होगी. इसके अलावा इसमें होगा नया प्रोसेसर जिससे मिलेगी प्रेजेंट किंडल के वर्जन्स से तीन गुना ज्यादा स्पीड.नए टैबलेट में मिलेगी 7 इंच स्क्रीन. अमेजन के फाउंडर और चीफ एग्जिक्यूटिव जेफ बेजॉस ने कहा कि दो साल पहले ही पहली किंडल फायर डिवाइन लॉन्च की गई थी और अब उनकी टीम नए इंननोवेशंस करके इन डिवाइसेस की अनबिलीवेबल स्पीड पर काम कर रही है.उनका ये भी कहना है कि इस प्राइस पर इन सारे फीचर्स को एक साथ एक पैकेज में अपने यूजर तक पहुंचाने के लिए कंपनी ने काफी मेहनत की है.   छोटा टैबलेट का स्टार्टिंग प्राइस $229 होगा और इसके प्रीऑर्ड्रस 18 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे.
बड़ा किंडल फायर एचडीएक्स का स्टार्टिंग प्राइस $379 होगा और इसकी शिपिंग 7 नवंबर से शुरू हो जाएगी. Hindi news from Technology News Desk, inextlive

Posted By: Surabhi Yadav