ई-कॉमर्स क्षेत्र की प्रमुख्‍ा कंपनियों में से एक अमेजन कंपनी के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी जेफ्री पी बेजॉस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. ऐसी जानकारी कुछ आधिकारिक सूत्रों के माध्‍यम से मिली है.

भारत यात्रा पर हैं बेजॉस
ऐसा एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अमेजन डॉट काम के अध्यक्ष, चेयरमैन एवं सीईओ जेफ्री पी बेजॉस ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की है. गौरतलब है कि बेजॉस इस सप्ताह भारतीय शहरों की यात्रा पर हैं. दुनिया की सबसे बड़ी ई-रिटेलर पहले ही भारत में 2 अरब डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता जता चुकी है.
भारत में डेटा केंद्र स्थापना की संभावना की तलाश में है कंपनी  
इससे पहले इसी सप्ताह बेजॉस ने कहा था कि अमेजन भारत में डेटा केंद्र की स्थापना की संभावना तलाश रही है, जिससे यहां अरबों डॉलर के क्लाउड के अवसरों का आंकलन किया जा सके. पिछले साल भारत में अपने मार्केटप्लेस की शुरुआत करने वाली अमेजन के लिए भारत सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से है. कंपनी की सकल बिक्री एक अरब डॉलर के आंकड़े के करीब पहुंच चुकी है.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma