ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक 93.3 अरब डॉलर करीब 6.06 लाख करोड़ रुपये की नेट वर्थ के साथ बिल गेट्स दूसरे पायदान पर हैं। यह कोई पहला मौका नहीं है जब बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हों। इससे पहले भी वह बिल गेट्स को नेट वर्थ के मामले में पीछे छोड़ चुके हैं। अक्टूबर में बेजोस की वेल्थ लगभग 93.8 अरब डॉलर 6.10 लाख करोड़ रुपये थी और एक महीने बाद उन्होंने पहली बार 100 अरब डॉलर 6.5 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा क्रॉस कर दिया था।


एक दिन में बड़ा इजाफासोमवार को अमेजन के स्टॉक में तेजी के चलते बेजोस की वेल्थ में लगभग 48.5 करोड़ डॉलर (3150 करोड़ रुपये) का इजाफा हुआ। जेफ बेजोस के पास अमेजन के 7.89 करोड़ शेयर हैं। इसके शेयर मंगलवार को ट्रेडिंग के दौरान 1.4 परसेंट तक बढ़े। इस एक दिन के इजाफे से बेजोस ने बड़ी बढ़त बनाई।8 लोग जिनके पास है दुनिया की आधी दौलतदुनिया के 5 सबसे अमीर व्यक्ति1- जेफ  बेजोस : 106 अरब डॉलर (करीब 6.89 लाख करोड़ रुपये) की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं।पांच अरबपति कंजूस, जिनके ये किस्से सुनकर हैरान हो जाएंगे आप3- वारेन बफे : नेट वर्थ 87.3 अरब डॉलर के साथ वारेन बफे तीसरे पायदान पर हैं।
दुनिया के सबसे अमीर बिल गेट्स ने टि्वटर पर दिए वो दस जवाब, जो आपकी जिंदगी बदल देंगे5- अमैनसियो ऑर्टिगा : लिस्ट में पांचवें पायदान पर अमैनसियो ऑर्टिगा हैं, जिनकी नेटवर्थ 76.6 अरब डॉलर है।


कोई बैंकर तो कोई जीत चुकी है एशियन गेम्स में मैडल, मिलिए दुनिया की 10 रईस मुस्लिम महिलाओं से

Posted By: Satyendra Kumar Singh