अमेजन इंडिया ने नई जेनरेशन के किंडल पेपरवाइट ई-रीडर्स के प्री-ऑर्डर लेने शुरू कर दिए हैं.


अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर Rs.13,999 में नया किंडल पेपरवाइट 3जी और Rs.10,999 में नया किंडल पेपरवाइट का प्री-ऑर्डर प्लेस किया जा सकता है. इन्हें 4 फरवरी को रिलीज किया जाएगा.नए किंडल पेपरवाइट में ज्यादा कंट्रास्ट डिस्प्ले, नई बिल्ट-इन लाइटिंग और तेज प्रोसेसर है बाकि देखने में वो पुरानी डिवाइस जैसा ही लगता हैं यानि की इसकी डिजाइन में कोई चेंजेस नहीं किए गए है. कॉमन कम्प्लेंट जो किंडल डिवाइसेस में आती है वो है पेज फ्लिपिंग में. नए डिवाइस में मिल रहा है फास्ट प्रोसेसर जो इस प्रोबलम को खत्म कर देगा. नई डिवाइसेस में आगे और पीछे मूव करते टाइम आप जिस पेज पर थे उससे ट्रैक नहीं छूटेगा.
जब यूजर किसी वर्ड के मीनिंग को डिक्शनरी में देखेगा तो किंडल पेपरवाइट उसे अपनी लिस्ट में स्टोर कर लेगा ताकि जब कभी आप उस वर्ड की मीनिंग भूल जाए तो आप उसे जल्दी से एक्सेस कर सकें. नई डिवाइस में विकिपीडिया इंटिग्रेशन भी मिल रहा है.नए किंडल में फ्री टाइम भी मिल रहा है जिससे बच्चों की प्रोफाइल बनाकर उनपर चेक रखा जा सकता है कि वो क्या पढ़ रहे हैं.किंडल पेपरवाइट इंडिया में 250 रीटेल आउटलेट्स पर अवेलेबल होंगे.

Posted By: Surabhi Yadav