अगर देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स साइट के बारे में पूछा जाए तो कोई भी फ्लिपकार्ट का नाम ले देगा। लेकिन अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने विजिट्स के मामले में उसे मात दे दी है.


अमेजन बनी पॉपुलर साइटअमेजन ने मई माह की टोटल विजिट्स के आधार पर भारतीय ई-कॉमर्स क्षेत्र की अन्य दो बड़ी कंपनियों को मात दे दी है। इन कंपनियों में फ्लिपकार्ट और स्नैपडील शामिल है। इंटरनेट एनालिसिस कंपनी कॉमस्कोर के मुताबिक मई महीने में अमेजन इंडिया को 2.36 करोड़ लोगों ने विजिट किया था। वहीं फ्लिपकार्ट विजिट करने वालों की संख्या 2.35 करोड़ है। पीछे रह गई स्नैपडीलटोटल विजिट्स की इस रेस में अमेजन की टक्कर में स्नैपडील थी जो एक करोड़ साइट विजिट्स के साथ इस महीने पहले तक अमेजन के साथ खड़ी थी। लेकिन अमेजन ने एक महीने में ही सुपर स्पीड से स्नेपडील के साथ साथ फ्लिपकार्ट को भी पीछे छोड़ दिया। अमेजन इंडिया ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा है कि रिटर्निंग कस्टमरों की संख्या बहुत ज्यादा है।

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra