ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन ने राष्‍ट्रपति की फोटो वाला टॉयलेट पेपर बेचना शुरु कर दिया है। कंपनी की वेबसाइट पर ये टॉयलेट पेपर धड़ल्‍ले से बचे जा रहे हैं। फिलहाल अब इसको लेकर विवाद गहराता जा रहा है।


टॉयलेट पेपर पर राष्ट्रपतिअक्सर विवादित सामान बेचने वाली ई-कामर्स कंपनी अमेजॉन राष्ट्रपति की फोटो और ट्वीट वाला टॉयलेट पेपर बेचकर फंस गई है। अमेरिका बेस्ड अमेजॉन कंपनी अपने ही देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेइज्जती करने में लगी है। वेबसाइट पर पिछले दिनों ट्रंप के चेहरे और ट्वीट वाले टॉयलेट पेपर खूब बेचे गए। वैसे ट्रंप अपने देश में ही अक्सर आलोचना का शिकार होते रहते हैं। कभी कोई गंभीर तरीके से उनपर अपनी भड़ास निकालता है तो कभी मज़ाकिया अंदाज में। लेकिन इस बार यह गंदा मजाक किया है अमेजॉन ने। ट्वीट्स वाले टॉयलेट पेपरटॉयलेट रोल पर मुद्रित कुछ ट्वीट्स 2012 के हैं जब उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा को अमेरिकी लोकतंत्र पर सवाल उठाए थे। टॉयलेट रोल पर सबसे अच्छा ट्विट है “क्या आपको सकल अक्षमता के लिए राष्ट्रपति को अपमानित करने की इजाजत है?”

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari