ई-कॉमर्स कंपनियां अभी तक सिर्फ घरों में ही सामान की डिलेवरी करती थी अब एक ई-कॉमर्स कंपनी चांद पर सामान भेजने की तैयारी में है। कंपनी चांद पर बस्‍ती बसाने का सामान भेजने की तैयार में है। कंपनी के बॉस जेफ बेजोस की तरफ से जारी एक इंटरनल रिपोर्ट में कहा गया है कि एक अच्छी डिलिवरी सर्विस का चांद पर बसने में अहम रोल होगी। कंपनी ने यह रिपोर्ट नासा और अमेरिकन प्रेसी‍डेंट की टीम को सौंपी है।


इतना वजन ले जा सकेगा यानजेफ बेजोस एक प्राइवेट स्पेस ट्रेवेल कंपनी ब्लू ओरिजिन के मालिक हैं। बेजोस अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट के भी मालिक हैं। नासा 2020 तक चांद पर कार्गो डिलिविरी सर्विस डेमॉन्सट्रेशन के लिए प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देने का काम करेगा। रिपोर्ट में नए ब्लू मून व्हीकल के बारे में भी लिखा गया है। ये 10,000 पाउंड्स तक का कार्गो ले जाने में सक्षम होगा। चांद के सनी साउथ पोल के पास लैंड करेगा। जहां लगातार सूरज की रोशनी मिलती है। जिससे सोलर स्पेसक्राफ्ट के सोलर पैनल्स चार्ज होते रहें। चांद पर टूरिस्ट भेजने की तैयारी


अमेरिका की प्राइवेट स्पेस एजेंसी स्पेसएक्स अगले साल 2 टूरिस्ट को चांद पर भेजेगी। यह पहला मौका होगा जब टूरिस्ट को चांद पर भेजा जाएगा। 45 साल बाद कोई इंसान चांद पर पहुंचेगा। स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने कहा था हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दो प्राइवेट सिटिजन्स ने चांद के लिए उड़ान भरने को लेकर हमसे कॉन्टेक्ट किया है। यह मिशन अगले साल के आखिरी तक भेजा जाएगा। इंसान के लिए 45 साल बाद डीप स्पेस में वापसी का यह मौका होगा। वे सोलर सिस्टम में पहले से कहीं तेज और आगे ट्रैवल करेंगे।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra