Amazon WOW Salary Days Sale: अमेजन पर 1 मार्च से WOW Salary Days सेल शुरू हो रही है। इसके तहत ई-कॉमर्स साइट पर लैपटॉप और इयरफोन समेत अन्य इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स पर भारी छूट मिलेगी। यह ऑफर सीमित समय के लिए उपलब्ध होगा।

कानपुर। दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी 'अमेजन' ने अपने प्लेटफॉर्म पर WOW Salary Days सेल की घोषणा की है। यह सेल 1 मार्च से शुरू होकर 3 मार्च तक चलेगी। तीन दिन तक चलने वाली इस सेल के दौरान, टीवी, लैपटॉप, ईयरफोन, कैमरा, साउंडबार और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर हैवी डिस्काउंट ऑफर्स, एक्सचेंज ऑफर्स, बैंक ऑफर्स और नो-कॉस्ट EMI विकल्प उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा ग्राहक Sony, फुजीफिल्म, पैनासोनिक के मिररलेस कैमरा पर 2,833 रुपये की शुरुआती कीमत पर नो-कॉस्ट EMI का लाभ उठा सकते हैं, वहीं, boAt, JBL, Bose जैसे ब्रांड्स के ब्लूटूथ स्पीकर्स पर 50 फीसदी की छूट और JBL, boAt और सोनी के साउंडबार्स पर 40 फीसदी की छूट मिलेगी।

इन प्रोडक्ट्स ये है ऑफर

Amazon WOW Salary Days Sale के दौरान 14 इंच के एचडी डिस्प्ले वाला HP i3 लैपटॉप सिर्फ 27,990 रुपये में उपलब्ध होगा। इस लैपटॉप की असली कीमत 35765 रुपये है। इसके अलावा डॉल्बी ऑडियो और फुल एचडी एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले वाला लेनोवो i3 28,990 रुपये की कम कीमत पर बेचा जा रहा है। वहीं, OnePlus 55-इंच QLED TV पर, ग्राहक SBI क्रेडिट कार्ड EMI लेनदेन के साथ 5,000 रुपये तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। इस सेल के दौरान माइक वाले Realme Buds 2 को सिर्फ 599 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा Mi LED TV 4A Pro 12,499 रुपये में उपलब्ध है। वहीं, सान्यो एलईडी टीवी को 13,000 रुपये की रियायती कीमत पर खरीदा जा सकता है। सैमसंग लेवल यू ब्लूटूथ वायरलेस इन-ईयर इयरफोन 2,490 रुपये में उपलब्ध हैं। ग्राहक कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट और डेबिट ईएमआई के साथ 10 प्रतिशत और एचएसबीसी क्रेडिट कार्ड के साथ 5 प्रतिशत तत्काल छूट प्राप्त कर सकते हैं।

समर अप्लायंसेज पर 45 प्रतिशत छूट

इस सेल के दौरान समर अप्लायंसेज पर 45 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी। इन प्रोडक्ट्स को 235 रुपये प्रति महीने की EMI पर खरीद सकेंगे। इसके अलावा किचन और होम अप्लायंसेज पर 50 प्रतिशत तक का ऑफ दिया जाएगा। इन्हें 399 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। इस सेल के दौरान फ्रिज पर 35 प्रतिशत तक की छूट हो सकती है। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए अमेजन के ऑफिसियल साइट पर विजिट कर सकते हैं।

Posted By: Mukul Kumar