टीम इंडिया के वन-डे खिलाड़ी अंबाती रायडू पर बीसीसीआइ ने दो मैच का बैन लगा दिया है। बीसीसीआइ ने ये बैन 11 जनवरी को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले गए मैच के दौरान उनके बर्ताव के लिए लगाया गया है। दो मैच के इस बैन के चलते अब रायडू विजय हज़ारे ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए पहले दो मैच नहीं खेल पाएंगे।


रायडू ने कर दी थी ये गलती11 जनवरी को कर्नाटक और हैदराबाद के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रायडू ने अंपायर के एक फैसले पर  नाराजगी जताई थी और अब बीसीसीआइ ने उन्हें उनकी गलती की सजा दे दी है। रायडू ने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार कर लिया है।  2 रनों ने ही किया विजेता का फैसला
205 रन का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 203 रन बना दिए। लेकिन मैच खत्म होने के बाद हैदराबाद के कप्तान अंबाती रायडू अपनी टीम के साथ मैदान पर आए और सुपर ओवर करवाने की मांग करने लगे। रायडू का कहना था कि, मुझे भी नियमों के बारे में पता है, अगर अंपायर किसी को आउट देते हैं और वो मैदान के बाहर चला जाता है और उसके बाहर जाने के बाद पता चलता है कि बल्लेबाज़ को गलत आउट दिया गया है, तो क्या उसे वापस बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया जाता है? इसके साथ ही रायडू का कहना था कि अगर कोई अंपायर किसी गेंद को नो-बॉल न दे और बाद में पता चले कि वो गेंद नो बॉल थी, तो क्या उसका रन बाद में स्कोर में जोड़ा जाता है? अंपायर अपना फैसला दे चुके थे और वो कर्नाटक को विजेता घोषित कर चुके थे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari