अमेरिका से आये नौ सदस्यीय टीम ने बीएचयू के वीसी से की मुलाकात

VARANASI

अमेरिका ने भारतीय पारम्परिक चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद के क्षेत्र में बीएचयू के साथ मिल कर काम करने की इच्छा जतायी है। इसी सिलसिले में अमेरिका से आये नौ सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को बीएचयू के वीसी प्रो गिरीश चंद्र त्रिपाठी से मुलाकात की। सेंट्रल ऑफिस में हुई मुलाकात में आयुर्वेद के क्षेत्र में मिलजुल कर काम करने की संभावनाओं चर्चा हुई। इसके पहले प्रो गिरीश चन्द्र त्रिपाठी ने अमेरिकी टीम के सदस्यों को को अंगवस्त्रम व स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। प्रो त्रिपाठी ने बताया कि भारतीय आयुर्वेद ज्ञान अनौपचारिक है तथा आयुर्वेद भारतीय पारम्परिक चिकित्सा पद्धति का अभिन्न अंग है। इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ केपी उपाध्याय , आईएमएस के डायरेक्टर प्रो वीके शुक्ला, आयुर्वेद संकाय के डीन प्रो एम साहू आदि लोग मौजूद थे। बताते चलें कि फ् व ब् मार्च ख्0क्म् को नई दिल्ली में आयुष मंत्रालय द्वारा आयुर्वेद पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। कार्यशाला से पूर्व यह प्रतिनिधिमण्डल काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के आयुर्वेद संकाय का भ्रमण कर शिक्षण एवं शोध संबंधी संभावनाएं तलाश रहा है। ताकि दोनों देशों के विशेषज्ञ मिलजुलकर कार्य कर सकें।

Posted By: Inextlive