आगरा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 24 फरवरी को प्रस्तावित आगरा दौरे को लेकर अमेरिकी सुरक्षा एडवांस टीम ने बुधवार को ताज से लेकर खेरिया मोड़ तक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बता दें कि अमेरिकी सुरक्षा टीम दो दिन से आगरा में डेरा डाले हुए हैं। टीम के सदस्य लोकल पुलिस-प्रशासन के साथ सुरक्षा की बारीकियों को परखने का काम कर रही है। टीम ने ताज के साए में दो घंटे गुजारे। उन्होंने स्थानीय अफसरों से कई बिन्दुओं पर जानकारी ली।

अमेरिकी राष्ट्रपति की बीस्ट कार को लेकर उड़ती रहीं अफवाहें

अमेरिकी राष्ट्रपति की कार द बीस्ट को लेकर बुधवार को अफवाहें उड़ती रहीं। पहले सूचना आयी कि उनकी द बीस्ट कार को ताज के परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। जबकि सुरक्षा टीम के सदस्य ताज के 500 मी। के दायरे में अन्दर ले जाने पर अड़े हैं। वास्तविकता में ऐसा कुछ भी नहीं था। बता के भारत के दो दिवसीय ट्रंप के दौरे का कार्यक्रम तय हो चुका है। अफसरों का कहना था कि अमेरिकी राष्ट्रपति रायल गेट तक कार से जाएंगे, या फिर गोल्फ कॉर्ट से ये डिसीजन विदेश मंत्रालय का है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति की कार गुजरात के अहमदाबाद में पहुंच चुकी है। अत्याधुनिक कार को 4 वर्ष पहले लियोजन कार को सुरक्षा के हिसाब से डिजायन किया गया है। ये अत्याधुनिक सुरक्षा संसाधनों से लैस है। इस पर न्यूक्लियर हमला भी बेअसर साबित होगा। इस कार का ड्राइवर भी कई प्रकार के कम्युनिकेशन सिस्टम कंट्रोल करता है। राष्ट्रपति की सीट पर सेटेलाइट फोन लगा होता है। इससे सीधे पेंटागन से बात हो सकती है।

Posted By: Inextlive