बरेली कॉलेज के अलावा कैंट एरिया में बड़ी चंपा के कुछ वृक्ष लगे हैं। इसे जड़ीबूटी की तरह इस्तेमाल करके कई बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है।

अर्थ डे से शुरू हुए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के कैंपेन डॉक्यूमें 'ट्री' में आज हम आपको बड़ी चम्पा वृक्ष के बारे में बता रहे हैं. इसके सुगंधित फूल मंदिरों में पूजा के लिए यूज किए जाते हैं. वहीं इस वृक्ष की छाल का उपयोग कई बीमारियों के इलाज में भी किया जाता है.

अमेरिका का स्ट्रीट ट्री
मैगनोलिया ग्रैंडफ्लोरा को दक्षिण अमेरिका में स्ट्रीट ट्री के नाम से जाना जाता है. आमतौर पर वहां इसे सड़कों के किनारे लगाया जाता है. जबकि भारत में यह वृक्ष प्रमुख उद्यानों में लगाया जाता है. बरेली कॉलेज के बॉटनी डिपार्टमेंट में लगा बड़ी चम्पा का पेड़ करीब 50 साल पुराना है. इसके अलावा कैंट एरिया में भी कुछ पेड़ लगे हैं.

मलेरिया, गठिया का इलाज
बरेली कॉलेज के बॉटनी डिपार्टमेंट के हेड प्रो. आलोक खरे के अनुसार बड़ी चम्पा वृक्ष की छाल डायफोरेटिक उत्तेजक टॉनिक है. इसका उपयोग मलेरिया और गठिया के इलाज में किया जाता है. इसके अलावा गर्मी में घमौरियां और खुजली की समस्या में इसके काढ़े से स्नान करने से लाभ मिलता है.

Posted By: Radhika Lala