अमेठी को ऑरेंज जोन घोषित किया गया है। दरअसल कुछ दिनों पहले अजमेर से लौटी एक महिला में कोरोना से संक्रमित हो गई है।

अमेठी (पीटीआई) उत्तर प्रदेश के अमेठी को मंगलवार को ऑरेंज जोन घोषित किया गया है क्योंकि कुछ दिनों पहले अजमेर लौटी एक महिला में कोरोना से संक्रमित हो गई है। इसी तरह जिले का यह पहला मामला है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक, अमेठी एक ग्रीन क्षेत्र था। जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) अरुण कुमार ने कहा कि अमेठी के मुसाफिरखाना क्षेत्र (जहां महिला रहती है) को मामला सामने आने के बाद सील कर दिया गया है। महिला 27 अन्य लोगों के साथ 1 मई को अजमेर से अमेठी लौटी। उसे मुसाफिरखाना के कुरवार के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि उनके साथ जो अन्य लोग आए, उन्हें इलाके के ए एच इंटर कॉलेज में क्वारंटीन किया गया है।

बाकी लोगों की रिपोर्ट का इंतजार

अधिकारियों के अनुसार, अमेठी को एहतियात के तौर पर ऑरेंज जोन घोषित किया गया है। अधिकारियों ने सभी 28 लोगों के सैंपल परीक्षण के लिए भेजे हैं। कुमार ने कहा कि अब तक सात लोगों के नमूनों में कोरोना वायरस नेगेटिव पाया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. आर एम श्रीवास्तव ने कहा कि शेष 20 नमूनों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Posted By: Mukul Kumar