आईएएनएस-सीवोटर ट्रैकर के मुताबिक कोरोनावायरस संकट के दौर में देशवासियों का पीएम मोदी पर भरोसा मजबूत हुआ है। साल 2018 के मुकाबले इसमें बड़ा उछाल आया है।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। आईएएनएस-सीवोटर ट्रैकर के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में भारतीयों का विश्वास बीते दो वर्षों में पहले से कहीं अधिक मजबूत हुआ है, तीन चौथाई या 76.3 प्रतिशत ने 'अत्‍यधिक विश्‍वास' जताया है। यह पीएम मोदी की साल 2018 की रेटिंग जिसमें 58.6 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने उनके नेतृत्व में 'अत्‍यधिक विश्वास' व्यक्त किया था से कहीं अधिक है। शानदार रेटिंग ऐसे समय में आई है जब भारत कोरोनावायरस संकट से जूझ रहा है और पीएम मोदी की स्‍थिति का सामना करने के तरीके की देश ही नहीं दुनिया में तारीफ हुई है।

विश्‍व स्‍वास्‍थ्य संगठन ने की तारीफ

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने पूरे भारत में एक कोरोनोवायरस लॉकडाउन को लागू करने के मोदी सरकार के फैसले की प्रशंसा की है। 'विश्व स्वास्थ्य संगठन COVID-19 को रोकने के लिए भारत के समय पर और कठिन कार्यों की सराहना करता है। परिणामों के बारे में बात करना जल्‍दबाजी होगा, लेकिन छह सप्‍ताह के राष्ट्रव्‍यापी लॉकडाउन के दौरान प्रभावी फिजिकल डिस्‍टेंसिंग, सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों जैसे कि कोविड-19 के शिकार लोगों का डिटेक्‍शन, आइसोलेशन, कांटैक्‍ट ट्रेसिंग शामिल है, इस वायरस का फैलाव रोकने में लंबा रास्‍ता तय करने में मददगार होगा,' डब्ल्यूएचओ ने कहा था।

27.5 प्रतिशत का एक बड़ा बदलाव

नेट ट्रस्‍ट ट्रैकर, जो ट्रस्‍ट को मापने का एक पैमाना है दर्शाता है कि 69.8 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने पीएम मोदी के नेतृत्‍व में जो कि 2018 में कहीं कम 42.3 प्रतिशत था, यह 27.5 प्रतिशत का एक बड़ा सकारात्मक परिवर्तन है। ऐसे में जिन्होंने कोई भरोसा नहीं दिखाया, वे 2018 के 16.3 प्रतिशत की तुलना में घटकर 6.5 प्रतिशत रह गए हैं। मुख्यमंत्री के नेतृत्‍व में भरोसे को 2020 में शामिल किया गया इसलिए इसके तुलनात्‍मक आंकड़ें मौजूद नहीं हैं। बहुत अधिक विश्वास 58.9 प्रतिशत उत्तरदाताओं द्वारा व्यक्त किया गया है, जबकि 25.8 प्रतिशत ने कहा कि कुछ विश्वास है और 10.6 प्रतिशत ने कहा कि कोई भरोसा नहीं है। कुल मिलाकर, सीएम की संस्था में ट्रस्‍ट फैक्‍टर मजबूत है।

Posted By: Inextlive Desk