क्‍या हो आप कहीं जा रहे हों और रास्‍ते में आप को इंडियन क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली मिल जायें। फिर क्‍या फटाक से फोन निकाल कर आप खचाखच सेल्‍फी लेना शुरु कर देंगे। मथुरा की गलियों में अक्‍सर ऐसा देखने को मिलता है। क्‍योंक‍ि यहां बीजेपी लीडर के बेटे को लोग विराट कोहली समझ बैठते हैं। पर कुछ ही देर में उन्‍हें पता चल गया कि ये विराट नहीं उनका हमश्‍क्‍ल है।


1- टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली खेल में अपने एग्रेसन के साथ अपने लुक्स को लुकर भी सुर्खियों में रहते हैं लेकिन पिछले दिनो बीजेपी लीडर और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमामालिनी भी किसी और को विराट कोहली समझ बैठीं। ये कोई और नहीं बीजेपी लीडर रामचंद्र मिश्रा के बेटे अमित मिश्रा हैं।3- अमित एक बार छुट्टियां बिताने दोस्तों के साथ उत्तराखंड गया था। वहां लड़कियों के एक ग्रुप ने मुझे कार से निकलता देखा तो सभी मेरी तरफ दौड़ पड़ीं। वो मुझे विराट कोहली समझ रही थीं। वो सुनने को तैयार ही नहीं थी कि मैं अमित हूं। मैं जैसे-तैसे उनसे बचकर वहां से निकला।


5- अमित अपने पिता के काम में भी काफी हाथ बंटाते हैं। अमित भी बीजेपी के वॉलंटियर हैं। अमित बताते हैं कि पार्टी के जरिए मैं एक बार मथुरा सांसद हेमा मालिनी से भी मिला था। वो भी मुझे विराट समझ रही थीं। फिर वो समझ गईं कि यह सिर्फ एक इत्तेफाक है।

7- उन्होंने अपना एक फोटोशूट भी फेसबुक पर अपलोड किया है। इसमें वह टीम इंडिया की जर्सी पहने विराट की शॉट की कॉपी करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वह कई फोटोज में विराट के कई एक्सप्रेशन्स की भी कॉपी कर रहे हैं।Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra