देश के गृहमंत्री व भाजपा नेता अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में वर्चुअल रैली कर बीजेपी कैंपेन की शुरुआत की। इस दाैरान उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा का व्यापार फल-फूल रहा है। जानें अमित शाह में इस वर्चुअल रैली में उन्होंने और क्या कहा...

पश्चिम बंगाल (पीटीआई)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अब पश्चिम बंगाल में वर्चुअल रैली की। इस रैली के जरिए उन्होंने यहां भी बीजेपी कैंपेन की शुरुआत कर दी है। इस दाैरान अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि बंगाल ही केवल वो राज्य है जहां राजनीतिक हिंसा का उद्योग फल-फूल रहा है। अमित शाह ने कहा कि हम लोकसभा चुनाव में 303 सीटें जीती हों लेकिन मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण वे 18 सीटें हैं, जो हमने पश्चिम बंगाल से जीती हैं।

हम यहां आयुष्मान भारत योजना लागू करेंगे

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य की जनता से वादा किया कि जिस दिन बंगाल में भाजपा की सरकार बनती है, कुछ ही समय में हम यहां आयुष्मान भारत योजना लागू करेंगे। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि पश्चिम बंगाल के लोग ममता बनर्जी को कम करते हैं क्योंकि सीएए पर उनका रुख जनता को नहीं समझ में आया है।

आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस को फाॅलो कर रहे

अमित शाह ने आतंकवाद पर भी कहा कि सर्जिकल, हवाई हमलों ने मजबूत संदेश दिया कि हम आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस पाॅलिसी को फाॅलो कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार बंगाल में गहराई से व्याप्त है। हाल ही में ममता बनर्जी ने प्रवासियों की श्रमिक स्पेशल ट्रेन काे कोरोना एक्सप्रेस कहकर उनका अमपान किया है।

Posted By: Shweta Mishra