देश के गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को दिल्ली स्थित एम्स से 'सेवा सप्ताह' का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के तीन दिन पहले शुरू हुआ है। इस दाैरान अमित शाह ने एम्स में झाड़ू भी लगाई।

नई दिल्ली (एएनआई)।  प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से तीन दिन पहले शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह ने सेवा सप्ताह की शुरुआत की। इस दाैरान अमित शाह ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती मरीजों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की के बारे में पूछताछ की। उन्होंने मरीजों को फल भी वितरित किए।

5 साल से प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा 'सेवा सप्ताह' मनाती है।
हमारे प्रधानमंत्री जी का पूरा जीवन देश की सेवा और गरीबों के लिए काम करने के लिए समर्पित रहा है।
इसलिए यह उचित है कि हम उनके जन्मदिन के सप्ताह को सेवा सप्ताह के रूप में मनाएं: श्री अमित शाह #SevaSaptah pic.twitter.com/D5lpqB8fzl

— BJP (@BJP4India) September 14, 2019


शाह के अलावा इन नेताओं ने भी लगाई झाड़ू
अमित शाह को देखकर मरीजों के चेहरों पर मुस्कान दी। अमित शाह ने सेवा सप्ताह का शुभारंभ करते हुए एम्स में झाड़ू लगाकर फर्श को साफ किया। इस दाैरान वहां उनके साथ माैजूद अन्य दूसरे नेताओं ने भी झाड़ू लगाई। उनके साथ भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, लोकसभा सांसद गौतम गंभीर, हंस राज हंस, मीनाक्षी लेखी आदि थे।

मैं देशवासियों से अपील करता हूँ कि 14 से 20 सितंबर 2019 तक चलने वाले इस ‘सेवा सप्ताह’ में 'स्वच्छता ही सेवा, सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति, जल संरक्षण और संवर्धन' के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाएं और इस अभियान में भागीदार बने।
और अपने सेवा कार्यों को #SevaSaptah के साथ साझा करें। pic.twitter.com/hxN4CifPgm

— Amit Shah (@AmitShah) September 14, 2019


सफाई कार्यक्रम, वृक्षारोपण, श्रमदान किया जाएगा
इस अवसर पर अमित शाह ने संवाददाताओं से कहा,   भारतीय जनता पार्टी पीएम नरेंद्र के जन्मदिन के अवसर पर 'सेवा सप्ताह' मना रही है। कार्यकर्ता इस अवसर पर सफाई कार्यक्रम, वृक्षारोपण, श्रमदान जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री का पूरा जीवन देश की सेवा और गरीबों के लिए काम करने के लिए समर्पित रहा है।
Hindi Diwas 2019 : गृहमंत्री शाह ने दी शुभकामनाएं कहा, रोज के कामों में हिंदी भाषा का प्रयोग बढ़ाएं
जन्मदिन से पहले सेवा सप्ताह मनाया जा रहा

ऐसे में उचित है कि हम उनके जन्मदिन सप्ताह को सेवा सप्ताह के रूप में मनाएं। पीएम के जन्मदिन पर 14 से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह का आयोजन होगा। यह अभियान पूरे देश में चलेगा। पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता और सामाजिक सेवा से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है।

 

 

Posted By: Shweta Mishra